महंगी पड़ेगी गंगा-यमुना की डुबकी,राहगीर बोले- गंगा स्नान से पहले टोल को करेंगे याद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1464272

महंगी पड़ेगी गंगा-यमुना की डुबकी,राहगीर बोले- गंगा स्नान से पहले टोल को करेंगे याद

केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में नए नेशनल हाईवे बनाने का कार्य चल रहा है. जिसके चलते सरकार द्वारा नेशनल हाईवे पर टोल का निर्माण भी किया जाता है. जिसमें प्रत्येक वाहन चालकों को टोल टैक्स की भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है.

महंगी पड़ेगी गंगा-यमुना की डुबकी,राहगीर बोले- गंगा स्नान से पहले टोल को करेंगे याद

राकेश भयाना/ नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में नए नेशनल हाईवे बनाने का कार्य चल रहा है. जिसके चलते सरकार द्वारा नेशनल हाईवे पर टोल का निर्माण भी किया जाता है. जिसमें प्रत्येक वाहन चालकों को टोल टैक्स की भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है.

इसी कड़ी में पानीपत नेशनल हाईवे 709 का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. पानीपत जिले की सीमा में हाईवे का काम पूरा हो गया है. हरियाणा और यूपी बॉर्डर स्थित यमुना नदी पर भी कंपनी द्वारा लगभग 85 करोड़ की लागत से 2 नए पुल बना कर वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं. इस कंपनी द्वारा पानीपत जिला की सीमा में नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल प्लाजा का भी निर्माण किया गया है. कंपनी द्वारा टोल का निर्माण पूरा कर लिया गया है और जल्द ही एनएचएआई को सौंप दिया जाएगा.

ज़ी मीडिया की टीम आज नेशनल हाईवे 709 के टोल पर पहुंची. जहां टोल के इंजीनियर गुलाम से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि टोल का कार्य पूरा हो चुका है,अधिकारी निरीक्षण कर रहे है जल्दी टोल को एनएचएआई को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद अधिकारी निर्णय लेंगे टोल को कब शुरू करना है.

ये भी पढ़ें: HTET की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, सोनीपत में किए गए ये पुख्ता इंतजाम

 

दूसरी तरफ आने जाने वाले राहगीरों से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि पानीपत के चारों कोनों में टोल से भारी कीमत चुकानी पड़ती है. अशोक ने कहा कि सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था. स्थानीय लोगो ने एक बार फिर मांग की कि टोल को खत्म किया जाए. वहीं राहगीर प्रवीण ने कहा कि अब युमना व गंगा में स्नान करने से पहले टोल की याद आएगी. कुछ राहगीर ने कहा कि अच्छी सुविधा के लिए टोल देना तो पड़ता है.

बताया जा रहा है कि एनएचएआई द्वारा इस हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली करने को लेकर जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा ।जबकि एनएचएआई ने अभी तक टोल टैक्स के रेट निर्धारित नहीं किये है। लेकिन बताया जा रहा है कि कारों का एक तरफ का टोल लगभग 100 रुपये तक हो सकता है। बता दे इस नेशनल हाईवे से होकर रोजाना करीब 1000 श्रद्धालु हरियाणा के विभिन्न जिलों पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद ,झज्जर, भिवानी ,हिसार ,सिरसा रेवाड़ी व राजस्थान से हरिद्वार जाते हैं ।पूर्णिमा अमावस्या पर तो हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक होती है।

इस हाईवे से अब हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. प्रदेश की इन्हीं जिलों के लोगों को यूपी उत्तराखंड के अन्य शहरों में जाना होगा तो उनको भी टेल देना होगा तो देना होगा.
टोल के बनने से लोग काफी निराश हैं. क्योंकि पहले से ही पानीपत निवासियों को पंजाब, दिल्ली और रोहतक जाने के लिए टोल की भारी कीमत चुकानी पड़ती है. अब एक टोल की मार उन पर पड़ेगी. लोगों की मांग है कि हाईवे के एक टोल को हटा दिया जाए या फिर इनकी टोल वसूली कम की जाए. वहीं जानकारी के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर को टोल के उद्घाटन होने की संभावना नजर आ रही है.

Trending news