Hrayana News: सर्दियों का मौसम शरू हो गया है. इस मौसम को दखते हुए हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अहम फैसला लिया है. यह खबर हर इंसान से जुड़ी हुई है. हरियाणा रोडवेज ने लोगों के सुविधा को देखते हुए ठंड के मौसम में एसी बसों में हीटर भी लगवा दिए हैं. ऐसी 6 बसें हरियाणा से दिल्ली और चंडीगढ़ के रूट पर चल रही हैंबसों में हिटर लग जानें से लोगों को दिल्ली की कड़ाके की ठंड में बसों में सफर करने में थोड़ी राहत मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसी के साथ हीटर वाली बसें 
आपको बता दें कि हिसार डिपो पर ऐसी हीटर वाली 10 बसें आनी थी, इनमें से  6 बसें आ भी गई हैं. हरियाणा रोडवेज ने अब ऐसी बसों की शुरुआत कर दी हैं, जिनमें एसी के साथ-साथ हीटर भी लगे हैं.  जैसे गर्मियों में लोगों को एसी बसें राहत देती है. वैसे ही सर्दियों से लोगों को राहत देने के लिए हरियाणा रोडवेज ने हिटर वाली बसों की शुरुआत की है. अगर आप हिसार या इसके आस—पास के एरिया को देखें तो आपके लिए ये बहुत ही राहत भरी खबर है. 


ये भी पढ़ें- Noida Expressway पर चलती कार में लगी भीषण आग, धुआं निकलता देख चालक ने कूदकर बचाई जान


बसों में हैं कई सुविधाएं
हिसार रोडवेज डिपो के स्टैंड प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 10 एसी एवं हीटर वाली बसे हिसार डिपो के लिए आनी थी, इनमें से 6 बसे आ भी गई हैं. ये बसे फिलहाल दिल्ली और चंडीगढ रूट पर चल रही हैं. इन बसों में 52 सीटें हैं. ये बसें दिल्ली के रूट पर नॉन स्टॉप चल रही हैं. आपको बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में गुरुग्राम की तरफ भी ये खास बस चलेंगी. वहीं दूसरी तरफ रोडवेज की इस सेवा को लेकर यात्रियों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है. 


Input- Rohit Kumar