भिवानी के बाजार की 3 दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
Haryana News: भिवानी के बाजार में आग लग गई.जिस वजह से दमकल की एक गाड़ी और कुछ कर्मचारियों के काबू में नहीं आई. जिसके बाद एक-एक करके 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
नई दिल्ली: रोहतक शहर में आउटर किला रोड पर सोमवार सुबह एक दुकान में आग लग गई. आग भिवानी स्टैंड के निकट सुबह करीब 10:15 बजे पर्स की दुकान में लगी थी. देखते ही देखते आग ने साथ लगते रेमंड के शोरूम और एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए जुट गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अभी तक एक जूतों का शोरूम और पर्स और सौंदर्य प्रसाधन की दुकान जलकर खाक हो चुकी. रेमंड शोरूम के ऊपर के हिस्से में आग लगी. 5 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी. पड़ोस के एक घर तक आग की लपटें पहुंची है. तेजी से आग फैलने के कारण दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
भिवानी स्टैंड से प्रताप बाजार की तरफ सबसे पहले जिस शोरूम में आग लगी है वह पर्स और बैग व्यापारी हिम्मत सिंह का है. उनके साथ लगता जूतों का शोरूम उन्ही के बड़े भाई सरदार गुरदयाल सिंह का है. इसी जूतों के शोरूम के ऊपर सरदार गुरदयाल सिंह ने अपनी रिहायशी घर बनाया हुआ था. उनका घुटनों का ऑपरेशन हुआ है इसलिए आग भड़कने के बाद उनका पुत्र हरकीरत अपने पिता को कंधे पर उठा नीचे लेकर आया. घर में उस समय करीब 6 लोग मौजूद थे जिन्हें नीचे उतारा गया.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, एंट्री टोल टैक्स को लेकर विरोध
सबसे ज्यादा नुक्सान दोनों दुकानों का हुआ है. दुकान के गल्ले में रखे नोट भी जल गए. फिलहाल दोनों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है, अभी तक मालिक नुक्सान का आकलन नहीं कर सके हैं. वहीं रेमंड के शोरूम के ऊपर के हिस्से में आग लगी, जिससे नुक्सान हुआ नीचे तक आग नहीं पहुंची. शोरूम मालिक का कहना है कि करीब डेढ़ करोड़ का नुक्सान हुआ है. अभी दूसरी दुकानों का भी नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है.
मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां राहत कार्य में जुटी और आग में काबू पा लिया गया. फायर बिग्रेड के कर्मचारी ने कहा कि आग की सूचना मिलने के बाद 4 गाड़ियां चल पड़ी थी, लेकिन अतिक्रमण और जाम की वजह से पहुंचना काफी मुश्किल हुआ. एक गाडी तो पहले पहुंच गई, लेकिन दूसरी गाडी जाम में फंस गई. यहां लोगों ने पूरा बाजार घेर रखा है. लोगों को जबरदस्ती हटाना पड़ा. वहीं मौके पर बाजारों के एसोसिएशन के पदाधिकारी और नगर निगम मेयर मनमोहन गोयल भी पहुंचे.