राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू हरियाणा दौरे का आज दूसरा दिन है. आज राष्ट्रपति हरियाणा राज भवन में आशा वर्कर, महिला खिलाड़ियों और ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात बातचीत कर रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू (President Draupadi Murmu) हरियाणा दौरे का आज दूसरा दिन है. आज राष्ट्रपति हरियाणा राज भवन में आशा वर्कर (Asha Workers), महिला खिलाड़ियों (Women Players) और ग्रामीण महिलाओं (Village women) से मुलाकात बातचीत कर रही हैं. साथ ही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान (Beti Bachao Beti Padhao) को सफल बनाने में जुड़े कई वर्गों के लोगों से भी अभियान की सफलता की कहानी के बारे में वो जानकारी भी ले रही हैं. इस दौरान स्कूली छात्राओं (School Students) से वह अपने अनुभव सांझा करेंगी.
हरियाणा राजभवन में राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) , राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय(Bandaru Dattatreya) भी मौजूद हैं. कामनवेल्थ गेम्स (Common Wealth Games)की पदक विजेता खिलाड़ी पूजा गहलोत, पूजा सिहाग,सुचित्रा तरियाल और ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सीमा बिसला, सोनम मलिक जैसी खिलाड़ी राष्ट्रपति के साथ संवाद में हिस्सा ले रही है.
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में इंटरनेशल गीता सेमिनार का शुभांरभ किया. साथ ही हरियाणा की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने राष्ट्रपति प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोह में शिरकत की.साथ ही राष्ट्रपति श्रीमद्भगतगीता सदन से ही हरियाणा परिवहन में ई-टिकटिंग सिस्टम का शुभारंभ किया.