हरियाणा शिक्षा विभाग की अनूठी पहल, छात्रों को जगाने के लिए मंदिर, मस्जिद में बजेगा लाउडस्पीकर
हरियाणा शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को देखते हुए अगले कुछ महीनों के लिए मंदिरों, मस्जिदों, चर्च, गुरुद्वारों और अन्य पूजा स्थलों से लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजाने का फैसला किया है. यह तेज आवाज छात्रों के लिए वेकअप कॉल होगी, ताकि वे जाग कर पढाई करें.
राजेश खत्री/सोनीपत: आपने अक्सर अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की सुबह उठकर पढ़ने से कोई भी चीज जल्दी याद होती है. सुबह जल्दी उठने पर सभी का दिमाग शांत रहता है, इस दौरान कोई भी काम पूरे मन के साथ किया जाता है. यही वजह है कि सुबह के समय पढ़ाई करने से पढ़ाई की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है.
हरियाणा शिक्षा विभाग का फैसला
ऊपर लिखी हुई सारी चीजें पढ़ने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब हम आपको क्यों बता रहे हैं. दरअसल इसकी वजह बेहद खास है. सुबह उठकर पढ़ाई करने से होने वाले फायदों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है.हरियाणा में अगले कुछ महीनों के लिए मंदिरों, मस्जिदों, चर्च, गुरुद्वारों और अन्य पूजा स्थलों से लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजाया जाएगा. यह तेज आवाज छात्रों के लिए वेकअप कॉल होगी, ताकि वे जाग जाएं और पढाई करें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल सत्र, विधायकों के इन सवालों पर घिरी मनोहर सरकार
सामूहिक अलार्म योजना
हरियाणा शिक्षा विभाग ने इस योजना को सामूहिक अलार्म का नाम दिया है. यह रोज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर सुनाई देगा. लाउडस्पीकर की तेज आवाज से छात्रों को जगाने का काम कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए किया जा रहा है. साल 2023 की शुरुआत में ही इन दोनों कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम हैं.
छात्र-छात्राओं के परिजनों ने योजना को सराहा
हरियाणा शिक्षा विभाग की इस योजना को लेकर जब ZEE MEDIA की टीम ने जब छात्र-छात्राओं के परिजनों और शिक्षकों से बात की तो सभी ने हरियाणा सरकार की इस योजना को काफी सराहा. शिक्षकों का कहना है कि सरकार की ये पहल छात्रों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी और इसकी मदद से छात्रों के रिजल्ट में भी सुधार देखने को मिलेगा.