Haryana: राजस्थान को यमुना का पानी देगा हरियाणा, दोनों प्रदेशों के बीच हुआ अहम समझौता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2115511

Haryana: राजस्थान को यमुना का पानी देगा हरियाणा, दोनों प्रदेशों के बीच हुआ अहम समझौता

Haryana Rajasthan Water MOU: इस समझौते के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि हरियाणा दिल्ली को यमुना का पानी उसके हिस्से का पानी पहले हुए समझौते और सु्प्रीम कोर्ट के आदेशानुसार देता रहेगा.

Haryana: राजस्थान को यमुना का पानी देगा हरियाणा, दोनों प्रदेशों के बीच हुआ अहम समझौता

Haryana Rajasthan Water MOU: आज हरियाणा और राजस्थान के बीच पानी के मुद्दे पर अहम समझौता हुआ. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आज हरियाणा ने बड़ा निर्णय लिया. बरसात के दिनों में हरियाणा यमुना का अतिरिक्त पानी राजस्थान को देगा. यमुना का पानी राजस्थान को दक्षिणी हरियाणा की ओर से दिया जाएगा. साथ ही राजस्थान इस पानी को स्टोर करेगा ताकि पीने के पानी को स्टोर किया जा सके.

राजस्थान को पानी देगा हरियाणा
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भजनलाल शर्मा के बीच बैठक हुई. इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि बरसात के दिनों में हरियाणा यमुना का अतिरिक्त पानी राजस्थान को देगा ताकि राजस्थान इस पानी को स्टोर कर सके और पीने के काम में ला सके.

ये भी पढ़ें: मां ने किया अपने ही बेटे के अपहरण की कोशिश, बंदूक दिखाकर गाड़ी में बैठाया

हरियाणा राजस्था के बीच अहम समझौता
इस समझौते के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि हरियाणा दिल्ली को यमुना का पानी उसके हिस्से का पानी पहले हुए समझौते और सु्प्रीम कोर्ट के आदेशानुसार देता रहेगा. उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाएगी.

पानी की कमी को पूरा करने के लिए निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पानी की कमी को पूरा करने के लिए ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र और हरियाणा में भाजपा सरकार के बाद राजस्थान में हाल ही में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से यह प्रस्ताव किया गया था.

यमुना का जलस्तर पूरी तरह सुरक्षित
जानकारी सामने आई कि मुख्यमंत्री भजनलाल के इस प्रस्ताव को हरियाणा सरकार की ओर से मान लिया गया है. क्योंकि इसमें हरियाणा का कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा है. बरसात के दिनों में हरियाणा में अत्यधिक पानी होता है, जिसे अब राजस्थान को दे दिया जाएगा. अब दोनों राज्यों के अधिकारी इस बाबत कार्ययोजना तैयार करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पश्चिमी यमुना की क्षमता पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी.