Haryana News: हरियाणा कुश्ती संघ के प्रधान रोहतास नांदल हुए कुश्ती संघ से बाहर, जानें अब किसे मिली जिम्मेदारी
Haryana News: हरियाणा कुश्ती संघ द्वारा एजीएम की बैठक में प्रधान रोहतास नांदल को हटाने का फैसला किया गया है, उन पर मनमानी ढंग से फैसले लेने और संघ के पैसे का दुरुपयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे.
Haryana News: हरियाणा कुश्ती संघ के प्रधान रोहतास नांदल को कुश्ती संघ से बाहर कर दिया गया है. हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संगठन की एजीएम में यह फैसला लिया गया. प्रधान रोहतास नांदल को उनके द्वारा लिए गए मनमाने फैसलों के कारण हटाया गया है. हरियाणा कुश्ती संघ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रमेश पांचाल बोहर को कार्यकारी प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने रोहतास नांदल पर मनमानी ढंग से फैसले लेने और संघ के पैसे का दुरुपयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
बहादुरगढ़ के एक स्कूल में हरियाणा कुश्ती संघ द्वारा एजीएम बैठक बुलाई गई. इस बैठक में भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष सतपाल देशवाल आब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहे. बैठक में हरियाणा कुश्ती संघ के कार्यकारणी सदस्यों ने एक मत होकर संघ के प्रधान रहे रोहतास नांदेड़ को हटाने का फैसला किया, जिसके बाद एजीएम बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई.
ये भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में बढ़ते नशे के लिए AAP ने मनोहर सरकार को ठहराया जिम्मेदार
हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने रोहतास नांदल पर मनमानी करने और संघ के पैसे का दुरुपयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.ह रियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रोहतास नांदल को अब हरियाणा कुश्ती संघ से जुड़ी कोई भी प्रतियोगिता करवाने का अधिकार नहीं है.
इस दौरान हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने बताया कि हरियाणा कुश्ती संघ द्वारा सीनियर स्टेट चैंपियनशिप का भी आयोजन संपन्न हो गया है, जहां 30 खिलाड़ियों का चयन पुणे में होने वाली भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि रोहतास नांदल ने भी 17- 18 जनवरी को सोनीपत में स्टेट चैंपियनशिप करवाने का ऐलान किया है, लेकिन अब वह खुद हरियाणा कुश्ती संघ के प्रधान नहीं रहे. ऐसे में अब उन्हें किसी भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाने का अधिकार भी नहीं है.
पिछले एक साल से भारतीय कुश्ती संघ और हरियाणा कुश्ती संघ में चल रहे घमासान का सीधा असर कुश्ती के खेल और खिलाड़ियों पर पड़ रहा है. हरियाणा कुश्ती संघ की एजीएम में संघ के प्रधान को हटाकर कार्यकारी प्रधान की नियुक्ति की गई है. सीनियर वाईस प्रेजिडेंट रमेश पांचाल को कार्यकारी प्रधान बनाया गया है.अब देखना होगा कि रोहतास नांदल के बाहर होने के बाद कुश्ती संघ में चल रही खींचतान बंद होती है या फिर ये आगे भी जारी रहेगी.
Input- Sumit Tharan