Yamunanagar CBI Raid: यमुनानगर के इंडस्ट्री एरिया में आज सीबीआई की टीम ने अचानक छापेमारी की, जिससे हड़कंप मच गया. सीबीआई की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कीर्तिमान सीमेंट्स एंड पैकेजिंग और यमुना बारदाना पैकेजिंग के संचालकों के आवास और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. सीबीआई की ओर से फर्म के संचालक अश्विनी ओबराय को कई बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया. इसी कारण यह कार्रवाई की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह साढ़े 6 बजे पहुंची टीम
सुबह लगभग साढ़े छह बजे सीबीआई की टीम यमुनानगर पहुंची. फर्म संचालक अश्विनी ओबराय के आवास और फैक्ट्रियों पर अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापेमारी की, जिससे परिवार के सदस्यों को भी बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिल सका. जब सीबीआई की टीम पहुंची, तो अश्विनी ओबराय अपनी कार से निकल रहे थे. टीम ने उन्हें वहीं रोक लिया.


ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: आर्मी में किस पद पर तैनात हैं नीरज चोपड़ा, किस नाम से चिढ़ाते थे गांववाले?


नहीं चुकाया कर्ज
बताया जा रहा है कि फर्म संचालकों ने काफी संपत्ति खरीदी हुई है और इन संपत्तियों पर ही बैंक से लोन लिया गया था, जो चुकाया नहीं गया. इससे इन पर कर्ज बढ़ता चला गया. अब बैंक भी उनकी संपत्ति पर कब्जे की तैयारी कर रहा है. हालांकि, उससे पहले ही सीबीआई ने छापेमारी कर दी. लगभग 4:00 बजे टीम छापेमारी के बाद लौट गई.


सीबीआई टीम ने कुछ नहीं बताया
सूत्रों के अनुसार, कुछ दस्तावेज भी टीम साथ लेकर गई है. जब मीडिया कर्मियों की ओर से लगातार सीबीआई अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा. मीडिया कर्मी लगातार सीबीआई अधिकारियों से छापेमारी का कारण पूछते रहे, लेकिन सीबीआई के अधिकारी बिना कोई जवाब दिए चुपचाप अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चले गए.

INPUT- Kulwant Singh