Neeraj Chopra Facts: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को आज के समय में कौन नहीं जानता? उन्होंने जब-जब भाला फेंका, लगभग सोना ही जीता. नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. आज हम आपको बताएंगे कि नीरज चोपड़ा आर्मी में किस पद पर तैनात हैं और बचपन में उनके दोस्त उन्हें क्या कहकर बुलाते थे.
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा आज अपने फाइनल मुकाबले के लिए उतरेंगे. पूरे देश और दुनिया की नजरें उन पर हैं. ऐसे में आइए, हम आपको नीरज चोपड़ा के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं.
अगर आपको नहीं पता कि नीरज भारत के किस राज्य से ताल्लुक रखते हैं, तो आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं.
नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है, जो पेशे से किसान हैं, जबकि उनकी माता सरोज देवी एक गृहिणी हैं. इसके साथ ही नीरज की दो बहनें भी हैं.
नीरज चोपड़ा का निकनेम 'सरपंच' है. बचपन में वे कुर्ता पहनते थे, जिससे उनके दोस्तों ने उन्हें 'सरपंच' कहना शुरू कर दिया. तब से लेकर अब तक नीरज को प्यार से 'सरपंच' ही कहा जाता है.
अगर आपको यह नहीं पता है कि नीरज चोपड़ा आर्मी में किस पद पर तैनात हैं, तो इसका उत्तर है 'सूबेदार'. नीरज चोपड़ा आर्मी में सूबेदार पद पर तैनात हैं.