Haryanvi Singer Dead: 12 दिनों से लापता हरियाणवी सिंगर का मिला शव, 2 आरोपी गिरफ्तार
हरियाणवी सिंगर उर्फ दिव्या 11 मई से लापता थी, लेकिन अब हरियाणा के रोहतक जिले में हाईवे के निकट हरियाणवी सिंगर का शव मिला है. दिव्या के परिवार वालों ने उसे आखिरी बार 11 मई को ही देखा था और इसके तीन दिन बाद उन्होंने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.
Haryanvi Singer Dead: हरियाणवी सिंगर उर्फ दिव्या 11 मई से लापता थी, लेकिन अब हरियाणा के रोहतक जिले में हाईवे के निकट हरियाणवी सिंगर का शव मिला है. दिव्या के परिवार वालों ने उसे आखिरी बार 11 मई को ही देखा था और इसके तीन दिन बाद उन्होंने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. परिवार के लोगों ने संगीता के अपहरण और हत्या का आरोप उसके साथ काम करने वाले 2 लड़कों पर लगाया है.
परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक संगीता एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में रोहित नामक युवक के साथ भिवानी गई थी. उस दौरान एक पास के होटल में वो रोहित के साथ खाना खाते हुए वह CCTV कैमरे में दिखाई दे रही थी. इसी के साथ महम पुलिस SI विकास ने बताया कि हमें कल शाम भैनी भैरों गांव में बरसाती नाले के पास एक क्षत-विक्षत शव मिला, इसकी पहचान नहीं हो सकी.
उन्होंने बताया कि बाद में हमने पाया कि इस मामले में जफरपुर पीएस, दिल्ली में धारा 365 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. युवती के शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए पीजीआई रोहतक के शव गृह में रखवा दिया था. शव की पहचान संगीता (हरियाणवी गायिका) के रूप में हुई है. संगीता 11 मई से लापता थी. दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो 5 दिन के रिमांड पर है.
ये भी पढ़ेंः Bra लेस फोटो से लेकर Esha Gupta की वो 3 तस्वीरें जो 3 दिनों में लगा चुकी हैं सोशल मीडिया पर 'आग'
उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मामला दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा. प्रथम दृष्टया मौत का कारण गला घोंटना प्रतीत हो रहा है. संगीता के परिजनों ने उसके साथ काम करने वाले रवि व रोहित पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया है.
WATCH LIVE TV