गुजरात दंगों को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस का रजिस्ट्रेशन रद्द होना चाहिए. क्योंकि राजनीति में आरोप और प्रत्यारोप लगाना तो ठीक है, लेकिन अपराधिक साजिश रचना पूरी तरह से गलत है.
Trending Photos
बलराम पाण्डेय/नई दिल्लीः अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कांग्रेस का रजिस्ट्रेशन रद्द होना चाहिए. क्योंकि राजनीति में आरोप और प्रत्यारोप लगाना तो ठीक है, लेकिन अपराधिक साजिश रचना पूरी तरह से गलत है. राजनीति का मतलब होता है सेवा भाव न कि आपराधिक साजिश रचना.
गुजरात दंगों में राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी जी व अन्य को बदनियती से एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाना चाहते थे, जो बहुत ही निंदनीय एवं अनैतिक कृत्य है. मुख्य निर्वाचन आयोग कांग्रेस पार्टी का रजिस्ट्रेशन तत्काल रद्द करें, क्योंकि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगाना तो ठीक है लेकिन अपराधिक साजिश रचना कहीं ना कहीं गलत है और जिस तरीके से कांग्रेस कृत्य किया है और जब उसका कृत्य उजागर हो गया तो उसे राजनैतिक पार्टी बने रहने का हक नही है.
WATCH LIVE TV