Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा आज, शहर को देंगे साइबर सुरक्षा सेंटर सहित 400 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2023080

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा आज, शहर को देंगे साइबर सुरक्षा सेंटर सहित 400 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात

Amit Shah Chandigarh visit: चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीसीईटी) में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह साइबर सुरक्षा केंद्र सहित लगभग 400 करोड़ की परियोजनाएं शहर को समर्पित करेंगे. 

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा आज, शहर को देंगे साइबर सुरक्षा सेंटर सहित 400 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात

Amit Shah Chandigarh visit: गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर हैं, इस दौरान वह लगभग 12 प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीसीईटी)में आयोजित किए जाएंगे. आज अमित लगभग साइबर सुरक्षा केंद्र सहित 400 करोड़ की परियोजनाएं शहर को समर्पित करेंगे. गृह मंत्री के दौरे से पहले शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. 

ये भी पढ़ें- सांसदों के सस्पेंशन पर देशभर में  I.N.D.I.A का प्रदर्शन आज, राहुल गांधी बनेंगे विपक्ष की आवाज!

गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे का पूरा शेड्यूल

- शाम को लगभग 04 बजे गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ पहुंचेंगे.
- चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीसीईटी)में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 
- इस कार्यक्रम में अमित शाह सीसीईटी के प्रशासनिक और डिप्लोमा विंग की लैब के साथ ही करीब 9 प्रोजेक्ट का उद्घाटन और तीन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 
- अमित शाह चंडीगढ़ यूटी के करीब 400 करोड़ के प्रोजेक्ट शहर को समर्पित करेंगे.
- अमित शाह ज्यादातर परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास डिजिटल तरीके से करेंगे.
- इसके अलावा अमित शाह सेक्टर 18 स्थित वायु सेना हेरीटेज सेंटर कैंपस में बने देश के पहले साइबर सुरक्षा केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे.
- अमित शाह चंडीगढ़ यूटी के अधिकारियों के साथ पंजाब राजभवन में बैठक भी करेंगे. 
- अमित शाह के साथ पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.

साइबर सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन
चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित वायुसेना हेरिटेज सेंटर में ही स्थापित किया गया साइबर सुरक्षा केंद्र देश का  पहला साइबर सुरक्षा केंद्र है, जो साइबर अपराध से जुड़े मामलों को सुलझाने में काफी मददगार साबित होगा. 88 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए इस साइबर सुरक्षा केंद्र के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के साथ समझौता किया है. शुरुआत में DRDO द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा. 

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Input- Vijay Rana