प्रिंस कुमार/नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में मच्छरों ने आतंक मचा रखा है. बेडरूम हो या लिविंग रूम, घर के हर कोने में इन दिनों सिर्फ मच्छर ही मच्छर दिखते हैं. मच्छरों की वजह से आए दिन डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में हम सबको ये डर रहता है कि कहीं हम भी इस बीमारी की चपेट में न आ जाएं, लेकिन अब आप टेंशन न लें, हम आपको बताएंगे ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे आपके घर से मच्छर नौ-दो-ग्यारह हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुदीने का तेल भगाएगा मच्छरों को 
बजार में मिलने वाले काफी स्प्रे में भी पुदीने का इस्तेमाल होता है. पुदीने का तेल मच्छर भगाने में काफी कारगर होता है. मच्छर भगाने के लिए आप पुदीने के तेल का छिड़काव अपने घर में कर सकते हैं. अगर आप पुदीने के पत्तें घर में रखते हैं तो इससे भी मच्छर भाग जाएंगे.


लहसुन का स्प्रे भगाएगा मच्छरों को
अगर आप मच्छरों से परेशान हैं तो अपने घर में लहसुन का स्प्रे बनाकर यूज कर सकते हैं. इसके लिए लहसुन की कलियों को अच्छे से पेस्ट बना लें और पानी में उबाल दें. पानी को ठंडाकर बोतल में भर लें. इस पानी को घर की ऐसी जगह पर स्प्रे करें जहां मच्छरों के ठहरने की संभावना हो, जैसे कि घर के कोने और बेड के नीचे की जगह. लहसुन की तेज गंध से मच्छर भागते हैं.


ये भी पढे़ं:Weight Loss Tips: जिम के बिना तेजी से कम होगा वजन, लाल, नारंगी नहीं ट्राई करें इस रंग का गाजर


 


कपूर से भागेंगे मच्छर
अगर आप ऊपर के इन दोनों नुस्खों को नहीं आजमाना चाहते हैं या फिर लहसुन-पुदीने की तेज गंध आपको पसंद नहीं है तो कपूर का सहारा ले सकते हैं. शाम होते हुए कमरों कपूर का धुआं कर दें. गुनगुने पानी में कपूर से भी मच्छर दूर भागते हैं.


नींबू और लौंग भी रामबाण इलाज
नींबू और लौंग की खुशबू भी मच्छरों को आपके घर से दूर रखेगी. मच्छरों को दूर भगाने के लिए नींबू में लौंग को गाड़कर रख दें. नींबू और लौंग की खुशबू से मच्छर दूरी बनाते हैं.