HSSC Exam Schedule: ईद के चलते TGT की परिक्षाओं की तारिखों में बड़ा बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल
HSSC Exam Schedule: 22 अप्रैल को ईद (Eid) का त्यौहार होने की वजह से परीक्षाओं की तारिखों में बदलाव किया गया है. 22 और 23 अप्रैल को ली जाने वाली परीक्षा अब 30 अप्रैल, 13 मई व 14 मई को ली जाएगी.
HSSC Exam Schedule: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली TGT की परीक्षाओं की तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है. 22 और 23 अप्रैल को ली जाने वाली परीक्षा अब 30 अप्रैल, 13 मई व 14 मई को ली जाएगी. नए शेड्यूल के अनुसार TGT संस्कृत, TGT म्यूजिक तथा TGT उर्दू (Urdu) की परीक्षा 30 अप्रैल को होगी.
इसके अलावा, TGT सोशल स्टडीज (social studies) की परीक्षा 13 मई को आयोजित की जाएगी. TGT इंग्लिश (English) (सुबह) तथा TGT आर्ट्स (arts) (दोपहर बाद) की परीक्षाएं 14 मई को आयोजित की जाएंगी. 22 अप्रैल को ईद (Eid) का त्यौहार होने की वजह से परीक्षाओं की तारिखों में बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ेंः रेलवे दे रहा है अकेले सफर करने का मौका, बस करना होगा ये काम! जानिए पूरी प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं जानकारी
आपको बता दें कि नए शेड्यूल नोटिस विभाग की आधिकारिक साइट पर मौजूद है. आधिकारिक साइट सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
(इनपुटः विनोद लांबा)