HTET परीक्षा के लिए 27 Sep तक करें ऑनलाइन आवेदन, लेवल-1, 2 व 3 के लिए इतनी देनी होगी फीस
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से HTET यानी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए 27 सितंबर तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 12 और 13 नवंबर को आयोजित होगी.
विनोद लांबा/चंडीगढ़ः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 12 व 13 नंवबर, 2022 को होगा. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यार्थी 27 सितंबर, 2022 तक विभागीय वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 1000 रुपये, दो लेवलों के लिए आवेदन करता है तो 1800 रुपये तथा तीनों लेवलों के लिए आवेदन करने हेतू 2400 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसी प्रकार हरियाणा के अनुसूचित जाति व विकलांग अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करते हैं तो उसे 500 रुपये, दो लेवलों के लिए आवेदन करता है तो 900 रुपये तथा तीनों लेवलों के लिए आवेदन करता है तो 1200 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में परेशानी झेल रहे है LGBT समुदाय के लोग, महिला आयोग ने AAP को जारी किया नोटिस
प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कार अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें. ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी पुष्टिकरण का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें. अभ्यर्थी अपने विवरणों अर्थात् नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटोयुक्त पहचान-प्रमाण, आधार नंबर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में सुधार/शुद्धि भी 28 सितंबर से 30 सितम्बर, 2022 तक ऑनलाइन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि 27 सितंबर, 2022 उपरांत ऑनलाइन आवेदन तथा 30 सितंबर, 2022 उपरांत ऑनलाइन विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा से संबंधित सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है.