World Cup Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. लोग क्रिकेट वर्ल्ड कप की थीम पर केक ऑर्डर कर रहे हैं.
Trending Photos
World Cup Final 2023: आज यानी रविवार का दिन भारतीयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज वर्ल्ड कप का फइनल मुकाबला खेला जाने है. इसको लेकर पूरे देश में जिस तरह से आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इस बीच गुरुग्राम में भी क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में बैठ लूटते थे अमेरिकिन्स को, कॉल सेंटर के जरिये ऐसे ऐंठे पैसे
बता दें कि गुरुग्राम में लोग क्रिकेट वर्ल्ड कप की थीम पर केक ऑर्डर कर रहे हैं. गुरुग्राम के पालम विहार स्थित एक दुकान पर इस तरह का आर्डर आया और पूरे वर्ल्ड कप की थीम पर इसके को तैयार किया गया है. इस केक में क्रिकेट मैदान से लेकर भारत के सभी 11 खिलाड़ियों की फोटो लगाई गई है.
इसके अलावा एक बड़ी तस्वीर विराट कोहली की भी लगाई गई है. इस मैच को लेकर लोगों में पूरी तरह से उत्साह है और यही कारण है कि अलग-अलग जगह इस तरह की चीज देखने को मिल रही हैं कि किस तरह से आज पूरा देश भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्साह से भरा हुआ है
दिल्ली में उत्पादों पर 50% छूट
वहीं दिल्ली में भी लोग कुछ कम नहीं हैं वहां पर तो आज के मुकाबले के लिए ट्रेडर्स ने एलईडी स्क्रीन तक बाजारों में लगा दिए हैं. साथ ही अपने अपने उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूटें देने की घोषणा की है. ताकि लोग एक साथ मार्केटिंग और क्रिकेट का आनंद उठा सकें. यानि ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए दिल्ली भी पूरी तरह से तैयार है.
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल है, जिसको लेकर दुवाओ का दौर जारी है. दिल्ली के मयूर विहार फेज -3 स्थित एक स्कूल में बच्चे टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांग रहे और उनका मानना है कि जीतेगा तो इंडिया ही. बच्चों ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट के शतक से भारत जीतेगा. क्योंकि शमी की आंधी के आगे कोई कंगारू टिक नहीं पाएगा.
Input: Devender Bhardwaj