Noida की वानी ने जीती ICode ग्लोबल हैकथॉन 2023 प्रतियोगिता, 35 देश के छात्र हुए थे शामिल
ICode Global Hackathon 2023: विश्व की बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक आईकोड ग्लोबल हैकथॉन 2023 प्रतियोगिता में नोएडा की वानी ने तीसरा स्थान हासिल कर अपने राज्य के साथ ही देश का भी नाम रोशन किया है.
ICode Global Hackathon 2023: विश्व की बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक आईकोड ग्लोबल हैकथॉन 2023 प्रतियोगिता में नोएडा की 9 वर्षीय वानी गुप्ता ने, तीसरा स्थान हासिल करके अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. वानी गुप्ता ने बताया कि वो हर दिन 2-3 घंटे कोडिंग की प्रैक्टिस अपने कंप्यूटर पर करती है. इसके साथ ही वानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और शिक्षकों को दिया है.
नोएडा के सेक्टर-15ए निवासी 9 वर्षीय वानी गुप्ता ने आइकोड ग्लोबल हैकथान में तीसरा स्थान हासिल किया है. यह ऑनलाइन प्रतियोगिता पांच महीने तक चली, जिसमें हर सप्ताह प्रतिभागियों की जूम एप के माध्यम से कोडिंग से संबंधित परीक्षा ली जाती थी.
इस बारे में हमने वानी गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि वो नोएडा के एक निजी स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा हैं. एक साल पहले उन्हें स्कूल में एक अध्यापक के जरिए कोडिंग की क्लास दी गई तब उन्हे नहीं लगा था कि वो इतने आगे तक जाएंगी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया उनकी कोडिंग के बारे में समझ बेहतर होने लगी. इसमें उनके पिता और विनय गुप्ता और कोडिंग की क्लास देने वाली अध्यापिका ने उनकी बहुत मदद की.
वहीं इस बारे में विनय गुप्ता ने बताया कि जब हमारी बच्ची कोडिंग सीख रही थी तो हमें लगा कि ये इसके बारे में अच्छे से समझ रही है. मैं खुद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं तो इसकी मदद करने में आसानी हुई. पहले नोएडा लेवल पर कंपटीशन हुआ, जिसमें इसने जीत हासिल की. फिर यूपी लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में भी इसने अच्छे अंक हासिल किए. जब इंडिया लेवल पर 8 हजार छात्रों ने इस कंपटीशन में भाग लिया तो उसमें वानी ने दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं इंटरनेशनल फाइनल में 35 देशों के 780 छात्रों ने इस आईकोड ग्लोबल हैकथॉन 2023 प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें वानी ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं इंडोनेशिया के केंजो नथानेल पहले और ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज दाई दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे.
वानी गुप्ता के पिता विनय गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता ग्लोबल फाइनल बीते 30 सितंबर को हुआ था, लेकिन इसका परिणाम नवंबर महीने में जारी किया गया. इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद वाणी को मेडल और प्रमाणपत्र मिला तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वानी के पिता ने कहा कि हमारी बेटी के इस मुकाम तक पंहुचने उसके दादा, दादी, स्कूल टीचर और हमारा तो सहयोग तो रहा ही है साथ में उसकी कड़ी मेहनत के बिना भी ये सब संभव नहीं था.
ICode ग्लोबल हैकथॉन 2023 दुनिया की सबसे बड़ी K12 कोडिंग प्रतियोगिता का 7वां संस्करण था, जिसमें 73 देशों के 25 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में पहली बार मध्य और दक्षिण अमेरिकी देशों के छात्र भी शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में नोएडा की वानी ने तीसरा स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन किया है.
Input- Vijay Kumar