नई दिल्ली: देश की सुरक्षा एजेंसियों को 15 अगस्त के पहले बड़ा खुफिया अलर्ट मिला है, जिसके अनुसार आतंकी कई संवेदनशील जगहों को अपना निशाना बना सकते हैं. इस दौरान आतंकी मल्टी अटैक की नीति को अपनाएंगे.  एजेंसियों की सूचना के अनुसार आतंकी हमले में बम, बंदूक के साथ ही कार और ट्रक में स्टिकी बम का उपयोग भी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन हथियारों का कर सकते हैं इस्तेमाल
आतंकवादी हमले के लिए विस्फोटक बमबारी और आग लगाने वाली बमबारी (जैसे मोलोटोव कॉकटेल) में से किसी एक या दोनों का उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही वे पार्सल बमों का भी उपयोग कर सकते हैं. लोगों के बीच दहशत फैलाने और नरसंहार में बंदूक, पिस्तौल, रिवॉल्वर, राइफल और स्वचालित हथियारों और RPG का उपयोग कर सकते हैं. 


POK में आतंकी कर रहे हैं अभ्यास
सुरक्षा एजेंसियों को स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ अन्य दिनों में भी अलग-अलग तरह के संभावित खतरे से को देखते हुए सतर्क रहने को कहा गया है. इसमें तकनीक के इस्तेमाल से लेकर लांचिंग पैड और आतंकियों की घुसपैठ करने की बात सामने आई है. खुफिया अलर्ट के अनुसार आतंकी ड्रोन के जरिए भारत को दहलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके लिए वो POK में ड्रोन से निशाना लगाने का अभ्यास कर रहे हैं. आतंकी मेटल डिटेक्टर को चकमा देने वाले सॉफिस्टिकेटेड आईईडी का इस्तेमाल करके बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं. एजेंसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश की अलग अलग अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर वो अपने स्लीपर्स सेल को ड्रोन के माध्यम से असला बारूद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. 


लावारिस चीजों को छूने से बचें
सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा जारी अलर्ट में किसी भी लावारिस चीज को छूने से बचने की सलाह दी गई है, साथ ही अगर कहीं बम मिलता है, तो उसे डिफ्यूज करने में भी ज्यादा सावधानी बरतें. 


हवा में उड़ने वाले उपकरण से हो सकता है हमला
खुफिया अलर्ट में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट, क्वाडॉप्टर्स और पैरा जंपिंग उड़ान पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है. आतंकी हमले के लिए इसकी मदद ले सकते हैं.


इन जगहों पर हो सकता है हमला
आतंकियों का एक जत्था पीओके में कोटिल (केओटीआईएल) नाम के लॉन्चिंग पैड से, जबकि दूसरा पीओके में डाटोटे (डीएटीओटीई) नाम के लांचिग पैड से देश में घुसपैठ कर सकतै है. तीसरा बंगाल, चौथा राजस्थान एवं पंजाब और पांचवा नार्थईस्ट के रास्ते दिल्ली एवं आस पास के राज्यों के क्षेत्र में पहुंचाने की फिराक में है.  


बढ़ाई गई सुरक्षा
आतंकी हमले की संभावना के बीच दिल्ली में सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर सघन जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.