देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम: सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अहीर समाज के लोगों ने दिल्ली-जयुपर हाईवे को जाम कर दिया था. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने अहीर मोर्चे के पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया. वहीं जब पुलिसकर्मी पदाधिकारियों को ले जाने लगे तो मौजूद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Electric Vehicle: हरियाणा में शुरू हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, कार खरीदने पर मिलेगी 10 लाख तक की छूट


गुरुग्राम में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बस पर पथराव शुरू कर दिया. उसके बाद पुलिस ने दो और बटालियन भी धरनास्थल पर बुलाया है. बता दें कि अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर फरवरी 2022 से प्रदर्शन किए जा रहे हैं. पिछले महिने भी हाईवे जाम करने की कोशिश की थी. वहीं इस बार प्रदर्शन को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट था. वहीं हाईवे खाली करवाने के लिए पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार करने के बाद बसों में बैठाया तो वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया तो प्रदर्शनकारी हाईवे छोड़कर उसी के किनारे बसे गांव की गलियों से पत्थर बरसा रहे हैं. बता दें कि पुलिसकर्मियों ने 200 लोगों को हिरासत में लिया है. 


संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने प्रदर्शन को बल देने के लिए भारी मात्रा में युवाओं से धरनास्थल पर पहुंचने के लिए अपील की गई. वहीं उन्होंने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए समाज के कलाकारों से भी समर्थन मांगा था. वहीं मोर्चे का कहना है कि जब तक सेना में अहीर रेजिमेंट नहीं बन जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा. वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आगर मांगे नहीं मानी गईं तो और बढ़े स्तर पर प्रदर्शन होगा.


वहीं पुलिस ने जाम को दिखते हुए हाइवे पर कुछ रूट भी डाइवर्ट किए हैं. वहीं धरना स्थल पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है.