Raghurai Boat: 14 साल के बच्चे का कारनामा, अब ChatGPT नहीं इंडियन `रघुराई बोट` का दीवाना होगा जमाना
Indian ChatGPT: झज्जर के 14 साल के कार्तिक ने चैट जीपीटी जैसा देश का पहला भारतीय संस्करण तैयार करने का दावा किया है. कार्तिक ने इसका नाम रघुराई बोट रखा है.
Jhajjar News: झज्जर के किसान परिवार से संबंध रखने वाले 14 साल के कार्तिक ने चैट जीपीटी जैसा देश का पहला भारतीय संस्करण तैयार करने का दावा किया है. कार्तिक ने इसका नाम रघुराई बोट रखा है. कार्तिक का दावा है कि ये चैट जीपीटी से भी ज्यादा एडवांस है और 67 भाषाओं में पूछे गए सवालों का जवाब देता है.
चैट जीपीटी के फाउंडर ने दिया था चैलेंज
चैट जीपीटी के फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने चैलेंज दिया था कि कोई भी चैट GPT जैसा AI तैयार नहीं कर सकता, जिसे स्वीकार करते हुए कार्तिक ने महज एक महीने में ही 67 भाषाओं में पूछे गए सवालों का जवाब देने वाले रघुराई बोट को तैयार किया है.
रघुराई बोट के बारे में जानकारी देते हुए कार्तिक ने बताया कि ये चैट जीपीटी से भी एडवांस भारतीय संस्करण है. चैट जीपीटी हमें सितंबर 2022 तक का डाटा उपलब्ध करवाता है, लेकिन रघुराई बोट में लेटेस्ट इनफॉरमेशन उपलब्ध है. कार्तिक ने भारतीय एआई चैट बोट रघुराई को लांच किया है, अब इसे गूगल और याहू जैसे सभी सर्च इंजन्स पर सर्च किया जा सकता है. कार्तिक ने रघुराई बोट को देश के नाम समर्पित किया है और अब इसका पेटेंट करवा रहे हैं.
महज 14 साल की उम्र में दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
झज्जर के लडायन गांव के रहने वाले कार्तिक गांव की मॉडल संस्कृति स्कूल में कक्षा 9वीं के छात्र हैं. दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है जब कार्तिक ने ऐसा कोई कारनाम करके देश का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी कार्तिक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
कार्तिक के नाम ये 3 विश्व रिकॉर्ड
कार्तिक सबसे कम उम्र के एप डेवलपर हैं, इसके अलावा सबसे अधिक ओरिएंटेशन वीडियो 19 डी बनाने वाले और विश्व की सबसे अधिक डिजाइन की गई पुस्तकों सहित तीन विश्व रिकॉर्ड उनके नाम हैं.
कार्तिक के पास अब तक एसआरके मेटावर्स, एसआरके रियल टाइम ट्रांसलेटर, श्रीकुंज, लाई डिटेक्टर ऐप, आरओएस और स्पेस जिप बढ़ाने वाले पेटेंट हैं. रघुराई बोट का पेटेंट कराने के बाद इसमें एक और नाम जुड़ जाएगा.
कार्तिक को मिल चुके हैं ये अवॉर्ड
कार्तिक पांचवीं कक्षा में वृक्ष मैथ के विजेता रह चुके हैं, इसके अलावा चाइल्ड पॉडिजी ओमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड भी इनकी उपलब्धि में शामिल है. इन सबके साथ ही कार्तिक अमेरिका की यूनिवर्सिटी में बीएससी इन कंप्यूटर साइंस कर रहे हैं, जिसमें वो दूसरे वर्ष के छात्र हैं.
AI रोबोट तैयार करना चाहते हैं कार्तिक
महज 14 साल की उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले कार्तिक का सपना है कि वो देश लिए अत्याधुनिक AI बेस्ड रोबोट तैयार करें.
Input- Sumit Tharan