Indian Railway में जल्द ही रिटायर लोगों को मिलेगी नौकरी, महाप्रबंधक ने दिए आदेश
Job: भारतीय रेलवे रिटायर हुए सुपरवाइजरों को दोबारा से भर्ती करने जा रहा है, क्योंकि रेलवे अब हर डिविजन पर गति शक्ति यूनिट बनाने जा रहा है. रेलवे इनके जरिये लंबित कामों को जल्द से जल्द पूरा करना चाह रहा है.
Indian Railway Recruitment: 15 अगस्त को प्रधानमंत्री को लालकिले से गति शक्ति परियोजना का ऐलान किया था. इसी को देखते हुए रेलवे अपने सभी डिविजन में गति शक्ति यूनिट (GSU) बना रहा है. वहीं भारतीय रेलवे अब रिटायर हुए लोगों को एक बार फिर से नौकरी देने जा रही है. इसके तहत इन लोगों को तय होने वाले मानदेय पर भुगतान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोनिया का दिया ज्ञान करेगा काम या Haryana Congress में मचा रहेगा घमासान? आज आएगी PCC Delegates की सूची
लंबित काम होंगे पूरे
बता दें कि रेलवे ने सभी मंडलों में गति शक्ति यूनिट (GSU) के गठन का फैसला किया है. इस यूनिट के तहत ही रेलवे रिटायर सुपरवाइजरों की भर्ती करेगा. रेलवे का मानना है कि इन सुपरवाइजरों के अनुभवों के जरिये लंबित पड़े मामलों को समय पर पूरा किया जाएगा.
जल्द हो गति शक्ति यूनिट का गठन
वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गति शक्ति यूनिट गठन करने के पीछे का कारण पेंडिंग पड़े कामों को गति देना है. रेलवे का मानना है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तय किए जाने वाले मानक के मुताबिक वेतन दिया जाएगा. इससे रेलवे पर कोई विशेष सरचार्ज नहीं लगेगा. वहीं हेड ऑफिस दफ्तर के महाप्रबंधक अजय कुमार पाठक ने सभी मंडल रेल प्रबंधकों को आदेश जारी कर कहा है कि जल्द से जल्द गति शक्ति यूनिट का गठन करके भर्ती शुरू की जाएं.
सभी डिविजन में बनेगी यूनिट
गति शक्ति यूनिट का गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को लालकिले से किए गए गति शक्ति परियोजना का ऐलान के तहत किया जा रहा है. इसी को लेकर रेलवे अपने सभी डिविजन में गति शक्ति यूनिट बना रहा है. इस यूनिट में 5 लोगों को रखा जाएगा जो कि सीधे DRM को रिपोर्ट करेंगे. इसके जरिये रेलवे अपनी आधारभूत संरचना को गति देने और उसपर केंद्रित होकर काम करने की कोशिश कर रहा है.