Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा के लिए रेलवे की तैयारी, स्पेशल ट्रेनों के साथ मिलेगी ये खास सुविधा
कांवड़ यात्रा के लिए रेलवे ने12 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर उनकी क्षमता को बढ़ाया गया है, तो वहीं 16 ट्रेनों का ठहराव रायवाला-मोतीचूर स्टेशनों पर दिया है. इसके साथ ही भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त ट्रेन चलाने की तैयारी भी की गई है.
Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भी अपनी सभी तैयारियां कर ली हैं. 12 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर उनकी क्षमता को बढ़ाया गया है, तो वहीं 16 ट्रेनों का ठहराव रायवाला-मोतीचूर स्टेशनों पर दिया गया है. लोगों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं. साथ ही भीड़ बढ़ने पर रेलवे के द्वारा अतिरिक्त ट्रेन चलाने की तैयारी भी की गई है.
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त डिब्बे
1. 04360/04359 हरिद्वार-चंदौसी-हरिद्वार स्पेशल
2. 04374/04373 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्पेशल
3. 04376/04375 बरेली-अलीगढ-बरेली स्पेशल
4. 04378/04377 बरेली-अलीगढ-बरेली स्पेशल
5. 04334/04333 नजीबाबाद-गजरौला-नजीबाबाद स्पेशल
6. 04394/04393 गजरौला-अलीगढ-गजरौला स्पेशल
इन ट्रेनों का बढ़ा रूट
1. 04465/04466 दिल्ली जंक्शन-शामली-दिल्ली जंक्शन डीईएमयू 13 जुलाई से 26 जुलाई तक हरिद्वार तक चलेगी.
2. 04403/04404 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन एमईएमयू 14 जुलाई से 26 जुलाई तक हरिद्वार तक चलेगी.
रायवाला-मोतीचूर स्टेशनों पर रुकेंगी ये ट्रेनें
1. 14413 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस
2. 14309 उज्जैन-देहरादनू एक्सप्रेस
3. 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस
4. 19565 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस
5. 22659 कोचुवेली-योगनगरी ऋषिकेश सुपर फास्ट एक्सप्रेस
6. 14610 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-योगनगरी ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस
7. 14888 बाडमेर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
8. 04303 बरेली-दिल्ली जं. स्पेशल
9. 14414 देहरादून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस
10. 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस
11. 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस
12. 19566 देहरादून-ओखा एक्सप्रेस
13. 22660 योगनगरी ऋषिकेश-कोचुवेली सुपर फास्ट एक्सप्रेस
14. 14609 योगनगरी ऋषिकेश-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकुंड एक्सप्रेस
15. 14887 योगनगरी ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस
16. 04304 दिल्ली जं.- बरेली स्पेशल
Watch Live TV