Simran Singh Suicide Case: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह ने बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उनका शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित किराये के अपार्टमेंट में फंदे से लटका पाया गया. पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थीं. उनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे. सिमरन ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को किया था. जिसमें उनका एक वीडियो था और कैप्शन में लिखा था, बस एक लड़की, जिसकी हंसी अंतहीन है और उसका गाउन समुद्र तट पर छाया हुआ है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पार्क अस्पताल से रात 10:30 बजे कॉल आया. गुरुग्राम के सेक्टर 47 में किराये के मकान में रहने वाली जम्मू-कश्मीर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह ने बुधवार शाम आत्महत्या कर ली. सिमरन के साथ रहने वाली सहेली की सूचना पर पहुंची पुलिस को सिमरन के घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला और घटनास्थल से सुसाइड नोट भी नहीं मिला.


पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को सिमरन का शव उसके परिवार को सौंप दिया. पूछताछ के दौरान परिवार ने बताया  कि सिमरन कुछ समय से कुछ समस्याओं का सामना कर रही थी. वह कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठा. उन्होंने इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया और न ही किसी के खिलाफ शिकायत दी है. गुरुग्राम पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. सिमरन फिलहाल फ्रीलांसिंग कर रही थीं.