General Knowledge Interesting GK: आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (GK) का ज्ञान होना काफी जरूरी है. जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के सवाल आपको लगभग हर कंपटीटिव परीक्षा में पूछे जाएंगे. रीटेन टेस्ट से लेकर इंटरव्यू राउंड तक आपको इन सवालों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, ये जरूरी भी है क्योंकि इससे पता चलता है कि आप चीजों और घटनाओं को लेकर कितना अपडेट रहते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, ऐसे ही कुछ सवाल और जवाब.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1: क्या आपको पता है कि शुतुरमुर्ग कितनी रफ्तार से दौड़ सकता है?
जवाब 2: एक शुतुरमुर्ग 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है, जो कई जानवरों से भी तेज है.


सवाल 2: क्या आपको पता है कि मानव मस्तिष्क की ऊर्जा कितनी होती है?
जवाब 2: दरअसल, मानव मस्तिष्क लगभग 10 वॉट की बिजली उत्पन्न कर सकता है, जो एक छोटे बल्ब को जलाने के लिए पर्याप्त है.


ये भी पढ़ें: Interesting GK: हरियाणा में किसे मनाने हवाई चप्पल पहने ही पहुंच गई थीं इंदिरा गांधी?


सवाल 3: वो कौन-सा देश है जहां आप 1 बिल्ली नहीं पाल सकते हैं?
जवाब 3: दरअसल, स्विट्जरलैंड में बिल्लियों के लिए कानून है, यहां आपको एक बिल्ली रखने की अनुमति नहीं है. अगर आप बिल्ली पालते हैं तो कम से कम आपको दो बिल्लियां पालनी पड़ेंगीं. ताकि उन्हें अकेलापन महसूस न हो.


सवाल 4: वो कौन-सा पेड़ है जो पिछले 4,800 साल से जिवीत है?
जवाब 4: दुनिया का सबसे पुराना जीवित पेड़ 'Methuselah' है, जिसकी आयु लगभग 4,800 साल है और यह कैलिफोर्निया में स्थित है.


ये भी पढ़ें: Interesting GK: हरियाणा में किसे मनाने हवाई चप्पल पहने ही पहुंच गई थीं इंदिरा गांधी?


सवाल 5: मानव दिल दिनभर में कितनी बार धड़कता है?
जवाब 5: औसत मानव दिल दिनभर में लगभग 1,00,000 बार प्रति दिन धड़कता है.


सवाल 6: किस स्थिति में भालू का धड़कन मात्र 8-10 बार ही प्रति मिनट धड़कता है?
जवाब 6: हाइबरनेशन में रहने के दौरान सर्दियों में भालू की धड़कन मात्र 8-10 बार ही प्रति मिनट धड़कती है.


सवाल 7: वो कौन-सा जीव है, जो कूद नहीं सकता है?
जवाब 7: हाथी ही वो एकमात्र स्तनपायी जानवर है, जो कभी भी कूद नहीं सकता है.


Disclaimer: कृपया ध्यान दें! ये खबर इंटरनेट समाग्री का उपयोग करके बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है? किसी भी स्थिति में ज्यादा जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की सलाह लेने की परामर्श दी जाती है.