Interesting GK: हरियाणा में किसे मनाने हवाई चप्पल पहने ही पहुंच गई थीं इंदिरा गांधी?
Interesting GK: जीके काफी अहम सब्जेक्ट होता है. इससे आपको प्रत्योगी परीक्षा में मदद मिलने के साथ-साथ आपको करेंट की खबरों और घटनाओं से भी अपडेट कराती है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. कुछ ऐसे ही जीके के सवाल और उनके जवाब.
General Knowledge Interesting GK: चाहे किसी परीक्षा में पास होना हो या फिर बढ़िया कॉलेज में दाखिला लेना होना हो. सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की जरूरत हर जगह ही होती है. अगर आप नौकरी के लिए SSC, Banking, Railway या अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं (Competitive Exam) की तैयारी कर रहे हों आपको सामान्य ज्ञान और जीके के सवालों का जवाब देना ही होता है. इसलिए, हम आपके लिए कुछ जरूरी सवाल तैयार किए हैं, जो न सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाएंगे बल्कि आपकी तैयारी को और भी मजबूत करेंगे. चलिए फिर देखते हैं कुछ मजेदार और जरूरी सवाल.
सवाल 1: कोबरा का जहर किसी इंसान को कितनी देर में मार सकता है?
जवाब 1: कोबरा का जगह 15 मीनट के भीतर किसी को मार सकता है.
सवाल 2: सबसे तेज रफ्तार से चलने वाला सांप कौन-सा है?
जवाब 2: सबसे तेज रफ्तार से चलने वाला सांप साइडविंडर है. यह 29 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा कर सकता है.
सवाल 3: वो कौन-सा जीव है, जो बिना पानी के 2 साल तक जीवीत रह सकता है?
जवाब 3: कुछ ऐसे भी सांप होते हैं, जो बिना पानी के भी 2 साल तक जिंदा रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Interesting GK: हरियाणा का सबसे शिक्षित जिला कौन-सा है?
सवाल 4: वो कौन-सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता है?
जवाब 4: हाथी एकमात्र ऐसा स्तनधारी जानवर है, जो कभी भी कूद नहीं सकता.
सवाल 5: कौन से जीव की धड़कन एक मिनट में मात्र 8-10 बारर धड़कता है?
जवाब 5: जब भालू सर्दियों में हाइबरनेशन करते हैं, तो उनकी दिल की धड़कन मात्र 8-10 बार प्रति मिनट होती है.
सवाल 6: वो कौन-सा जीव है, जिसको कैंसर होने की सबसे कम आशंका रहती है.
जवाब 6: वो जीव शार्क है. शार्क को अन्य प्राणियों की तुलना में कैंसर होने की संभावना बेहद कम होती है, क्योंकि उनके शरीर में खास प्रतिरक्षा तंत्र होता है.
सवाल 7: इंदिरा गांधी हवाई चप्पल में ही हरियाणा के किस नेता को मनाने पहुंची थीं.
जवाब 7: इंदिरा गांधी, हवाई चप्पल पहने अहीरवाल क्षेत्र के राजपरिवार के मुखिया, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव वीरेंद्र सिंह को मनाने के लिए हवाई चप्पल पहने ही पहुंच गई थीं.