आरोपियों के कब्जे से 18 भारतीय पासपोर्ट, 11 डेबिट कार्ड, 6 मोबाइल और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं. गिरोह पोलैंड स्थित अपने साथी की मदद से जाली वीजा की व्यवस्था करवाता था.
Trending Photos
मुकेश राणा/ नई दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने विदेश भेजने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस आरोप में दंपति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी तनु शर्मा के मुताबिक गिरोह पोलैंड में स्थित अपने साथी की मदद से जाली वीजा की व्यवस्था करवाता था. आरोपियों के कब्जे से 18 भारतीय पासपोर्ट, 11 डेबिट कार्ड, 6 मोबाइल और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एएसआई जसवीर की भूमिका
डीसीपी तनु शर्मा के अनुसार 15 जून को भारतीय पासपोर्ट और पोलैंड का वीजा रखने वाले सरबजीत सिंह नाम के एक यात्री को शक होने पर चेक किया गया. जांच के बाद पता चला कि उसका वीजा नकली था, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया की पंजाब पुलिस का एएसआई जसवीर एक एजेंट के संपर्क में आया था और उसने उसे आश्वासन दिया था कि वह उसके लिए वीजा की व्यवस्था कर सकता है. ये सौदा 12 लाख रुपये में पक्का हुआ. तय सौदे के मुताबिक पैसा दिल्ली में स्थित परवीन और प्रियंका को देना था. सरबजीत ने जसवीर को 60 हजार रुपये दिए.
आरोपी जसवीर ने सरबजीत से कहा कि वह फ्लाइंग स्टार ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एजेंसी चलाने वाली उसकी सहयोगी प्रियंका और परवीन से संपर्क करे. इसके बाद जसवीर ने फ्लाइंग स्टार ओवरसीज के बैंक खाते में 30,000/- रुपये जमा कर दिए. उसने परवीन को सरबजीत के दस्तावेज भी वॉट्सऐप पर भेजे थे, जिसके बाद परवीन ने सरबजीत का संपर्क विदेश में बैठे सहयोगी विशाल उर्फ पाजी के माध्यम से करा दिया. पोलैंड से वॉट्सऐप कॉल पर विशाल ने सरबजीत को पोलैंड का नकली वीजा भेज दिया. डील की बाकी रकम यात्री के वहां पहुंचने के बाद पोलैंड में विशाल उर्फ पाजी को देनी थी.
दंपति घर छोड़कर भाग गए थे
यात्री सरबजीत की गिरफ्तारी के बारे में सुनकर एजेंट दंपति परवीन और प्रियंका द्वारका में अपने किराए के घर से भाग गए और लगातार अपना स्थान बदलते रहे. आरोपियों की कॉल डिटेल की बारीकी से जांच की गई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने परवीन और प्रियंका को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
WATCH LIVE TV