Happy International Women’s Day 2023 Wishes: घर की चारदीवारी के अंदर रहने वाली महिलाएं आज अपने देश ही नहीं विदेशों में भी अपना परचम लहरा रही हैं. महिलाओं की इन्हीं उपलब्धियों को सराहने और उन्हें और ज्यादा सशक्त बनाने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज देशभर में अलग-अलग तरह के आयोजनों के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में  उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day ) अगर आप भी अपनी मां बहन, पत्नी, भाभी, दोस्त या प्रेमिका को खास महसूस करवाना चाहते हैं तो हम आपक लिए कुछ शायरियां लेकर आएं हैं.


महिला दिवस कोट्स (Womens Day Quotes in Hindi)


1. फूलों पर बरसती हूं, कभी सूरत-ए-शबनम, बदली हुई रुत में कभी सावन की झड़ी हूं.
औरत हूं मगर सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूं, इक सच के तहफ़्फ़ुज़ के लिए सब से लड़ी हूं.
Happy International Women's Day


2. अभी रौशन हुआ जाता है रास्ता,
वो देखो एक औरत आ रही है.
Happy International Women's Day


3. अपने हौसले से तकदीर को बदल दूं,
सुन ले दुनिया, हां मैं औरत हूं.
Happy International Women's Day


4. ख्वाब तो उसने भी कई देखें होंगे,
लेकिन बच्चों को सुलाने में गुजार दी रातें.
उम्र भर जिस घर को संवारती रही मां मेरी,
उस आशियाने की तख्ती पर आज भी उसका नाम नहीं.
Happy International Women's Day


5. दर्द भुलाकर मुस्कुराती है
वह नारी है, जो घर बनाती है.
हर पल करती है सबके जीवन को रोशन,
वह शक्ति है, वह नारी है.
Happy International Women's Day


6. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए.
पर एक स्त्री अकेली ही काफी है,
घर को स्वर्ग बनाने के लिए.
Happy International Women's Day


7. मां, बहन, पत्नी, प्रेमिका
हर किरदार बखूबी से निभाती हो.
हे नारी,
तुम सब कुछ मुमकिन कर जाती हो.
Happy International Women's Day


8. अब तो तू अपनी शक्ति को पहचान, 
कृष्ण से पहले लोग लेते हैं राधा का नाम.
Happy International Women's Day


9. नारी ही शक्ति है नर की, नारी ही है शोभा घर की.
जो उसे उचित सम्मान मिले, घर में खुशियों के फूल खिले.
Happy International Women's Day


10. मुस्कुराकर, दर्द भुलाकर,
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी.
हर पग को रोशन करने वाली,
वो शक्ति है एक नारी.
Happy International Women's Day