Rovman Powell: राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल अपनी टीम में किया शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2018259

Rovman Powell: राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल अपनी टीम में किया शामिल

आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए नीलामी में पहली ही बोली 7.4 करोड़ तक पहुंच गई. इस बोली में वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल की मौज हो गई. रोवमैन पॉवेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपयो था और उन्हे राजस्थान की टीम ने भारी भरकम रकन देकर अपनी टीम में शामिल किया.

 

Rovman Powell: राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल अपनी टीम में किया शामिल

IPL 2024: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आज दुबई में नीलामी के दौरान मंगलवार को पहली ही बोली 7.4 करोड़ तक पहुंच गई. यह बोली किसी और खिलाड़ी के लिए नही बल्कि वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल के लिए लगी थी, जो कि अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. पॉवेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.  उन्हें पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया.

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा गया था, जैसे ही इस खिलाड़ी का नाम नीलामी के लिए बोला गया तो इस खिलाड़ी के लिए सबसे पहले बोली तो कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने लगाई.  इसके बाद राजस्थान की टीम ने भी बोली में हिस्सा लिया.  केकेआर और राजस्थान के बीच बोली की जंग में पॉवेल पर रुपयों की बरसात होती गई.  अखिरकार दोनों टीमों के बीच चल रही इस जंग में बाजी राजस्थान की टीम ने मारी. राजस्थान की टीम रोवमैन पॉवेल को 7.4 करोड़ रुपये की भारी भरकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.  पॉवेल को ऑक्शन से पहले दिल्ली की टीम ने उन्हे रिलीज कर दिया था. '

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2024: विदेशी तेज गेंदबाजों की तलाश में हैं RCB, 23.25 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में प्रवेश करेगी बेंगलुरु

पॉवेल टी20 फॉर्मेट के बड़े खिलाड़ी
रोवमैन पॉवेल ने टी20 में अपनी ताबडतोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.  वहीं रोवमैन पॉवेल के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक भी है. वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल जनवरी में ब्रिजटाउन में शतक जमाने में कामयाब रहे. उस मैच में उन्होंने 53 गेंदों पर 107 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.  वहीं पिछले साल खेले गए आईपीएल 2022 में पॉवेल ने 3 मैच खेलकर उन्होंने महज 18 रन बनाए और 1 विकेट भी चटकाया था  

Trending news