IRCTC लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, देश के बड़े मंदिरों की कराएंगे यात्रा
अगर आपको धार्मिक और ऐतिहासिक मंदिरों में घूमने का शौक है तो हम आपको बताते हैं कि आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें काशी से लेकर पुरी तक के मशहूर मंदिरों के दर्शन कराएंगे.
IRCTC Puri Gangasagar Yatra: अगर आपको धार्मिक और ऐतिहासिक मंदिरों में घूमने का शौक है तो हम आपको बताते हैं कि आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें काशी से लेकर पुरी तक के मशहूर मंदिरों के दर्शन कराएंगे. इसको लेकर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
यह जग्गनाथ पुरी की यात्रा 16 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी. साथ ही यह भारत गौरव ट्रेन की यात्रा 9 रात और 10 दिन के लिए संचालित की जा रही है. भारत गौरव ट्रेन की यात्रा जलंधर से शुरू होगी. इसके लिए रेलवे द्वारा कई बोर्डिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इस यात्रा के लिए जलंधर के अलावा यूपी के अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से भी यात्रा शुरू कर सकते है.
इन धार्मिक स्थलों का कर सकेंगे सफर
- काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरीडोर
- जगन्नाथ मंदिर
- कोणार्क सूर्य मन्दिर
- गंगा सागर तीर्थ
- कोलकाता में काली माता मंदिर
- बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग
- गया का महाबोधि मंदिर
- विष्णुपद मन्दिर
इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत दो कैटेगरी है एक सुपीरियर और एक बजट बनाई गई है.
- सुपीरियर कैटेगरी: इसके तहत यात्रियों को एसी रूम दिया जाएगा,
- बजट कैटेगरी: इस कैटेगेरी में यात्रियों नॉन एसी रूम दिया जाएगा.
वहीं खाना, ब्रेकफॉस्ट, कैब, बस, लोकेशन गाइड और अन्य सुविधाएं दोनों कैटेगरी के यात्रियों को दी जाएंगी.
कितना लगेगा किराया
- सुपीरियर कैटेगरी में सिंगल यात्रियों को 34,390 रुपये देना होगा. दो या तीन लोगों के लिए 26,450 रुपये का चार्ज देना होगा. वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 23,810 रुपये देना होगा.
- स्टैंडर्ड कैटेगरी में एक यात्री को 30,270 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं दो या तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 23,280 रुपये चार्ज देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 20,960 रुपये देना होगा.