भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए पाकिस्तानी युवतियों को ISI दे रही रोजगार, काट बना Operation Mayajal
ISI Honey Trap : भारतीय सैनिकों को हनीट्रैप में फंसाने के लिए पाकिस्तान की कॉलेज स्टूडेंट्स को कॉल सेंटर में नौकरी दी जाती है. लड़कियां सोशल प्रोफाइल पर तिरंगा और देवी देवताओं के फोटो लगाकर लोगों से दोस्ती करती है और फिर उनसे जरूरी जानकारियां निकालने की कोशिश करती हैं.
मनीष शुक्ला/नई दिल्ली : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियों को हासिल करने के लिए अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है. ISI पाकिस्तान के लाहौर, हैदराबाद और रावलपिंडी के इलाकों में कई कॉल सेंटर चला रही है, जिसमें पाकिस्तानी लड़कियों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ हनीट्रैप के लिए किया जा रहा है.
भारतीय खुफिया एजेंसियों से जी मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन हैदराबाद के तहत चल रहे इन कॉल सेंटर में तैनात खूबसूरत लड़कियों के जरिये देश के रक्षा, सेना के मूवमेंट, मिसाइलों की तैनाती से जुड़ी जानकारियों को हासिल करने की साजिश रची जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भारतीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को हासिल करने के लिए 800 के करीब पाकिस्तानी लड़कियों के प्रोफाइल की जानकारी मिली है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें : लेडीज लहंगा बटन में छिपाकर ले जा रहा था 41 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा, IGI Airport से गिरफ्तार
इनका इस्तेमाल ISI भारत के खिलाफ खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए कर रही है. सभी लड़कियों को ISI ने हिंदी और अंग्रेजी बोलने की भी ट्रेनिंग दी है. पिछले कुछ महीनों में राजस्थान और देश के दूसरे राज्यों में हनीट्रैप के शिकार भारतीय सेना के जवानों से पूछताछ से पता चला है कि हनीट्रैप की साजिश में शामिल सभी पाकिस्तानी लड़कियां हिंदी और अंग्रेजी काफी बेहतर तरीके से बोलती थीं.
खुफिया एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, ISI भारत के खिलाफ खुफिया जानकारी हासिल के लिए लाहौर, हैदराबाद और रावलपिंडी के कॉलेजों से लड़कियों को इन कॉल सेंटर में नौकरी दे रहा है. कॉल सेंटर में तैनात हर एक लड़की जिसे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर (PIO) भी कहा जाता है, उन्हें कुछ महीनों की ट्रेनिंग के बाद इन कॉल सेंटर में तैनात कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में पुलिस की वर्दी पहनकर पहले रोका फिर आंखों में मिर्च झोंककर 2 करोड़ की ज्वेलरी लूटी
हर PIO को दिए जाते 50 प्रोफाइल
हर PIO को रोज भारतीय सेना के 50 प्रोफाइल को टारगेट किए जाने का टास्क दिया जाता है. PIO में शामिल फीमेल एजेंट भारतीय जवानों को वीडियो कॉल से लेकर उन्हें वॉट्सऐप कॉल करती हैं और फिर अश्लील बातें कर जवानों को ट्रैप किया जाता है. हनी ट्रैप के बाद जवानों से सीक्रेट जानकारियां जैसे कि सेना के मूवमेंट, टैंक मूवमेंट या फिर ऐसे सिविलियन जो रक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें जानकारियों को शेयर करने को कहा जाता है। जवानों को पैसे का भी लालच दिया जाता है और कई बार हनीट्रैप से जुड़े वीडियो को लीक करने की भी धमकी दी जाती है.
पहचान छुपाकर पाक एजेंट करती हैं काम
खुफिया एजेंसियों से जुड़े एक दूसरे अधिकारी के मुताबिक हनीट्रैप की साजिश में शामिल सभी लड़कियां अपनी असली पहचान छुपाकर रखती हैं और अपने प्रोफाइल में तिरंगा से लेकर हिंदू देवी देवताओं की फोटो लगाती हैं. कई पाकिस्तानी फीमेल एजेंट खुद को भारतीय सेना की नकली अफसर बनकर भी देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करती है.
सैनिकों को बचने के लिए ऑपरेशन मायाजाल शुरू
हनीट्रैप की इस साजिश से निपटने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ऑपरेशन मायाजाल चला रही हैं. सैनिकों को समय-समय पर ऐसे खतरों से निपटने के लिए सावधान किया जाता है. जवानों को ये बताया जाता है कि वो किसी को भी सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां शेयर न करें. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ISI भारतीय जवानों को हनीट्रैप करने के लिए बांग्लादेश की लड़कियों का भी इस्तेमाल कर रही है. पाकिस्तानी फीमेल एजेंट को भारतीय सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां हासिल करने पर उन्हें इनाम भी दिया जाता है.