Japan PM India Visit: कल से भारत दौरे पर जापान के PM Fumio Kishida, ये रहेगा शेड्यूल और इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
Japan PM Kishida Fumio News: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 20 मार्च यानी कल भारत यात्रा पर आएंगे और परसो यानी 21 मार्च जापान के लिए रवाना हो जाएंगे. जापान के प्रधानमंत्री भारत में लगभग 26 घंटे के लिए भारत में मौजूद रहेंगे.
Japan PM Fumio Kishida visit to India: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japan PM Fumio Kishida) कल से 2 दिवसीय भारत यात्रा पर है. जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. 20 मार्च यानी कल सुबह जापान के पीएम दिल्ली पहुंचेंगे और 21 को जापान के वापस लौट जाएंगे. बता दें कि भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान G7 की अध्यक्षता कर रहा है.
पीएम फुमियो किशिदा भारत-जापान शिखर बैठक का हिस्सा बनेंगे, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. इसमें आपसी हितों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. भारत-जापान के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं और संबंधों को और आगे ले जाने और तमाम आपसी हितों के मुद्दे पर बातचीत संभव मानी जा रही हैं. जापान के प्रधानमंत्री भारत में लगभग 26 घंटे के लिए भारत में मौजूद रहेंगे.
कुछ इस तरह रहेगा PM Kishida का शेड्यूल
- जापान के पीएम फुमियो किशिदा 20 मार्च की सुबह 8:05 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.
- सुबह 10:45 बजे राजघाट जाएँगे.
- सुबह 11:15 बजे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
- दोपहर 12:40 बजे जापान और भारत के पीएम संयुक्त बयान जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें: Sirsa: अमृतपाल के लिए NH-9 पर प्रदर्शन, जाम लगाने की कोशिश कर रहे 60 लोग हिरासत में
- दोपहर 2:15 बजे जापान के पीएम सुषमा स्वराज भवन में 41वें सप्रू हाउस लेक्चर में शामिल होंगे.
- शाम 5 बजे बुद्धा जयंती पार्क में बाल बोधि वृक्ष का अवलोकन करेंगे.
- 21 मार्च को सुबह 10:30 बजे भारत से जापान के लिए रवाना हो जाएंगे.
इन मुद्दों को लेकर हो सकती है चर्चा
- रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, उच्च टेक्नोलॉजी समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी.
- दोनों देश के पीएम के बीच भारत में G20 और जापान में G7 के मुद्दों पर भी चर्चा होगी
- दोनों देशों के बीच स्वच्छ ईंधन भागीदारी पर भी चर्चा होगी.
PM मोदी को G7 के लिए कर सकते हैं आमंत्रित
इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि जापान के प्रधानमंत्री किशिदा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को G7 सम्मेलन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. हालांकि इस मुद्दे पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.