Riddle Test: आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए हर विषय का ज्ञान होना बेहद ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पहेलियां (Riddle Questions) और उनके जरूरी जवाब (Riddles Questions and Answers), जो आपको गुदगुदाएंगी भी और आपका ज्ञान भी बढ़ाएंगी.
Trending Photos
Riddle Test: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पहेलियों की संसार से कुछ ऐसी चुनी हुईं पहेलियां, जो आपको खूब भाएंगीं. ये पहेलियां आपका मनोरंजन करने और हंसाने के साथ-साथ आपका ज्ञान भी बढ़ाएंगी. इनमें से कुछ पहेलियां (Riddles Question) और उनके जवाब (Riddles Question Answer) इस प्रकार के हैं कि ये आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं. साथ ही एक-आध प्रत्योगी परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं. चलिए फिर शुरू करिए.
पहेली: वो क्या है, जो साल में केवल एक बार आता है?
जवाब: जन्मदिन. बिल्कुल सही, साल में केवल एक बार ही जन्मदिन आता है.
पहेली: बिना कान के सुनता है और बिना जुबान के बोलता है, बताओ उसका नाम.
जवाब: इसका उत्तर है फोन. हां, फोन बिना कान के सुनने और बिना जुबान के बोलने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें: Riddle Test: क्या लड़की क्या लड़का, वो काली चीज जिसे कोई नहीं छू सकता! बताओ नाम?
पहेली: वह कौन है, जो हर महीने बिना बुलाए आ जाता है?
जवाब: बिजली का बिल. सही पहचाना, बिजली का बिल हर महीने आ ही जाता है!
पहेली: वह क्या चीज है, जिसे जितना खींचते हो, उतना ही छोटा होता जाता है?
जवाब: सिगरेट, जितना सिगरेट को खींचोगे, उतना ही वह छोटा होता जाता है.
ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन है, जो मरने के बाद भी आपके साथ रहता है?
पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो बोलने पर टूट जाती है?
जवाब: चुप्पी, चुप्पी एक ऐसी चीज है, जो एक बार बोलते ही टूट जाती है.
पहेली: वह कौन सा सवाल है, जिसका जवाब हर किसी से अलग होता है?
जवाब: "तुम्हारा नाम क्या है?" इस सवाल के जवाब में हर कोई अलग-अलग उत्तर देता है.
ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन है, जो हमेशा सोने के बाद ही आती है?
पहेली: ऐसा कौन सा पेड़ है, जिसका कोई बीज नहीं होता?
जवाब: बांस. हां, बांस का पेड़ बीज के बिना होता है.
Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.