Riddle Test: क्या लड़की क्या लड़का, वो काली चीज जिसे कोई नहीं छू सकता! बताओ नाम?
Riddle Test: हमें चाहे दिमागी कसरत करनी हो या फिर टाइम पास करना हो, या फिर चार दोस्तों के बीच बैठे हों. हर जगह आपको पहेलियों के मायाजाल वाला संसार मिल जाएगा. ये पहेलियां (Riddle Test) और उनके जवाब (Riddle Test Answer) आपको कई जगह काम आएंगीं. कई दफा तो परीक्षाओं में भी पहेलियों से जुड़े सवाल पूछ लिए जाते हैं.
Riddle Test: हम बच्चे से बड़े हो गए लेकिन एक चीज हमें जो याद है वो हैं पहेलियां. पहेलियां काफी मजेदार होती हैं और ज्ञानवर्धनक भी. इन पहेलियों से लोग तरह-तरह की नई बातें जान पाते हैं. इन पहेलियों में कुछ ऐसे सवाल भी होते हैं, जो आपको परीक्षाओं इत्यादी में भी पूछे जा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ पहेलियां (Riddles) और उनके जवाब (Riddle Question Answer) चलिए फिर शुरू करते हैं.
सवाल: वह क्या है जो एक घर से दूसरे घर जाती है लेकिन हिलती नहीं है?
जवाब: सड़क, सड़क एक जगह से दूसरे जगह तो जाती है, लेकिन हिलती कभी भी नहीं है.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जो हमारे पास है लेकिन हम उसे छू नहीं सकते?
जवाब: परछाई, जी हां. परछाईं को हम कभी भी छू नहीं सकते हैं.
सवाल: वह क्या है, जो हवा नहीं है, लेकिन फिर भी बिन पैरों को उड़ता है?
जवाब: बादल, बादल बिना पैरों के ही उड़ता है.
ये भी पढ़ें: Riddle Test: ऐसी कौन सी चीज है, जो पहनने के बाद आप उसे नहीं देख सकते?
सवाल: वह कौन-सी किमती चीज है, जो बिन पैसों से कभी भी नहीं खरीदी जाती, लेकिन बहुत बेसकिमती होती है?
जवाब: दोस्ती. दोस्ती को आप कभी भी खरीद नहीं सकते हैं.
सवाल: वह क्या है, जिसे जितना खींचो उतना ही छोटा होता जाता है?
जवाब: सिगरेट को जितना भी खींचा जाता है वो उतना ही छोटा होता है.
ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन है, जो हमेशा सोने के बाद ही आती है?
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जो बोलने पर टूट जाती है?
जवाब: चुप्पी, चुप्पी एक ऐसी चीज है, जिसे एक बार बोलने के बाद टूट जाती है.
Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.