Riddle Test: आपके लिए आज हमने काफी मजेदार पहेलियों को इकट्ठा किया है. ये (Riddle Questions) और उनके जवाब (Riddle Questions with Answer) आपको गुदगुदाएंगें. साथ ही साथ आपका ज्ञान भी बढ़ाएंगीं. इनमें से कुछ ऐसे सवाल भी हैं, जो आपको कई प्रत्योगी परीक्षाओं में भी पूछी जा सकती हैं. ऐसे में चलिए शुरू कीजिए इन सवालों और उनके जवाब को देखना. देर किस बात की है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहेली: ऐसा कौन सा फल है, जो बिना खाए ही मीठा लगता है?
जवाब: मेहनत का फल, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है.


पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो पहनने के बाद आप उसे नहीं देख सकते?
जवाब:  कफन, जी हां इसे पहनने के बाद आप खुद इसे नहीं देख सकते.


पहेली: वह कौन है, जो खड़ा होकर सोता है?
जवाब: घोड़ा, जी हां. घोड़े कभी-कभी खड़ा होकर भी सो जाते हैं.


पहेली: ऐसा कौन है, जो अंधेरे में चमकता है पर खुद कभी नहीं जलता?
जवाब: चांद, जी हां चांद अंधेरी रात में भी चमकते रहता है.


पहेली: वह कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है, उतनी ही कम होती जाती है?
जवाब: उम्र. जी हां, उम्र जितना बढ़ता है. उम्र उतना ही कम होता है.


ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन है, जो मरने के बाद भी आपके साथ रहता है?


पहेली: वह कौन सी चीज है, जो हमेशा आपका इंतजार करती है पर आप उसे कभी छू नहीं सकते?
जवाब: भविष्य. जी हां, भविष्य को कभी भी आप छू नहीं सकते.


पहेली: वह कौन है, जो बिना आवाज किए उड़ता है?
जवाब: समय. जी हां, समय बिना किसी आवाज के उड़ जाता है.


पहेली: वह कौन सी चीज है, जो बिना पैर के दौड़ सकती है?
जवाब: नदी. जी हां, नदी बिना पैर के दौड़ सकती है.


पहेली: वह कौन-सा चीज है, जिसे जितना बांटो, वो उतना ही बढ़ता है?  
जवाब: इसका सही जवाब है, ज्ञान. ज्ञान जितना बांटो उतना ही बढ़ता है.


पहेली: वह कौन सी चीज है, जो हमेशा हमारे पास रहती है, लेकिन कभी दिखती नहीं?
जवाब: हवा, जी हां हवा हमेशा हमारे पास रहती है, लेकिन कभी भी दिखती नहीं.

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.