Greater Noida: जेवर एयरपोर्ट का पहला रनवे तैयार, ट्रायल के लिए उतारा जा सकता है बोइंग विमान
NCR News: आगामी जून माह में ट्रायल उड़ान की तैयारी चल रही है. पूरा निर्माण होने के बाद एयरपोर्ट से प्रतिदिन करीब 50 विमान उड़ान भरेंगे. प्रथम चरण का निर्माण कार्य सितंबर माह तक पूरा होने की संभावना है.
ग्रेटर नोएडा: जेवर स्थित एयरपोर्ट के प्रथम चरण का निर्माण कार्य चल रहा है तेजी पर है. एयरपोर्ट का करीब 80% कार्य पूरा हो चुका है. जेवर एयरपोर्ट का करीब 3,900 मीटर का पहला रनवे तैयार हो चुका है. इस पर ट्रायल के दौरान बोइंग विमान उतारा जा सकता है.
आगामी जून माह में ट्रायल उड़ान की तैयारी चल रही है. पूरा निर्माण होने के बाद एयरपोर्ट से प्रतिदिन करीब 50 विमान उड़ान भरेंगे. प्रथम चरण का निर्माण कार्य सितंबर माह तक पूरा होने की संभावना है. हाल ही में यमुना विकास प्राधिकरण ने लखनऊ में एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट पेश की है.