Jhajjar News: हवा हुई जहरीली, AQI पहुंचा 293, डॉक्टर ने दिए ये निर्देश
Jhajjar News: हरियाणा के झज्जर में प्रदूषण का लेवल खराब की श्रेणी में पहुंच गया है. यहां कल शाम के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 अंक के पार हो गया था.
Jhajjar News: झज्जर में प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो गई है. लोगों का सांस लेना तक दुर्लभ हो गया है. कल शाम के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 अंक के पार हो गया था, जबकि आज दोपहर के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स 293 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: PM मोदी की जगह कंगना करेंगी रावण दहन, फिल्म के प्रोमोशन के लिए इस दिन आ रही हैं दिल्ली
दरअसल हवा में धूल के कणों की मात्रा ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं. कंस्ट्रक्शन के काम चल रहे हैं, फैक्ट्रियां धुआं छोड़ रही हैं. इसके अलावा सड़कों पर चलने वाले वाहन खूब धूल उड़ा रहे हैं.
हम सभी खुली और साफ हवा में सांस ले सके यह हमारा मौलिक अधिकार है, लेकिन इस खराब होती आबो-हवा को बचाने के लिए तमाम विभागों को मिलकर काम करना होगा. इतना ही नहीं आम लोगों को भी कूड़ा जलाने से बचना होगा. धूल उड़ने से बचाने के लिए भी अपने अपने घरों के आसपास पानी का छिड़काव करते रहना होगा, तभी एयर क्वालिटी में सुधार हो सकता है.
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण बढ़ जाता है, जिससे हवा में जहरीली हवा घुल जाती है. आज दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया जो आने वाले दिनों में बहुत खराब हो सकता है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP-2 लागू कर दिया है. बढ़ते प्रदूषण के बीच मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को खुशखबरी दी है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर
0-50 के बीच AQI अच्छा, 50-100 के बीच AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच AQI मीडियम, 201-300 के बीच AQI खराब, 301-400 के बीच AQI बेहद खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.
Input: Sumit Tharan