Jhajjar News: हरियाणा के झज्जर से एक बार फिर जाट समाज ने आरक्षण के लिए हुंकार भरी है. अपनी मांगों को लेकर जाट समाज ने 20 नवंबर को एक जाट सम्मेलन रखा है.
Trending Photos
Jhajjar News: जाट आरक्षण के लिए एक बार फिर से जाट समाज ने हुंकार भरी है. इसके लिए दिल्ली में 20 नवंबर को एक जाट सम्मेलन रखा गया है, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. इस विषय को लेकर गुरूवार को झज्जर की जाट धर्मशाला में अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति के पदाधिकारी पहुंचे और उन्होंने यहां एकत्रित हुए जाट समाज को इस सम्मेलन का न्यौता दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi News: 'आप' पर भाजपा हमलावर, संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कही बड़ी बात
इस बारे में समिति के राष्ट्रीय सचिव युद्धवीर सिंह ने मीडिया के रूबरू होकर बताया कि वह झज्जर जिले की जाट बिरादरी को लोगों को इस सम्मेलन का न्यौता देने आए हैं. उन्होंने कहा कि उनका मकशद बिरादरी की एकजुटता के साथ-साथ समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को मिटाना है. उन्होंने इसके लिए समाज के लोगों से आहवान भी किया है.
उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में अनेक कुरीतियां है, जिसके लिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनका संगठन समाज की उन्नति व समाज को संगठित करना चाहता है. हमारा प्रयास है कि समाज का शैक्षणिक स्तर ऊंचा उठे, जिसके लिए सभी को बढ़-चढ़कर आगे आना होगा. उन्होंने जाट आरक्षण को मजबूरी नहीं समाज की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले सम्मेलन में इस बारे में विस्तार से विचार -विमर्श किया जाएगा. उन्होंने समाज के लोगों से दिल्ली में होने वाले सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.
वहीं मेरठ में भी अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा आयोजित प्रांतीय जाट सम्मेलन में जाटों ने खूब दमखम दिखाया. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जाट समाज अब सरकार से फिर एक बार केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण की मांग को उठाने के मूड में हैं. आरक्षण की मांग को लेकर जाटों ने मेरठ में भरी हुंकार, 20 नवंबर को देशभर से जाट दिल्ली में जुटेंगे. इसमें खासतौर से जाटों को आरक्षण देने की मांग पर अलग-अलग खापों के चौधरियों समेत जाट समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. वहीं जहां भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने आरक्षण की मांग को उठाया.
Input: Sumit Tharan