नई दिल्ली : दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कि स्कॉलरशिप मांगने गए छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी स्टाफ और गार्डों ने मारपीट की है. इस घटना में जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रेसिडेंट रोहित कुमार समेत 12 स्टूडेंट घायल हो गए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार गिराने के लिए की गई CBI रेड, सिसोदिया के ट्वीट का केजरीवाल ने निकाल लिया मतलब


छात्राओं और एक छात्र दिव्यांग हैं. बताया गया है कि घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्रों और गार्ड्स के बीच टकराव देखा जा रहा है. इस दौरान धक्कामुक्की में कुछ छात्र टेबल पर गिर जाते हैं. गार्ड्स छात्रों की पिटाई कर रहे हैं और उन्हें बाहर धकेल रहे हैं.


छात्र यूनिवर्सिटी स्टाफ पर लगा रहे आरोप 
छात्रों का आरोप है कि करीब एक साल से उनकी छात्रवृत्ति रुकी हुई थी, उसे रिलीज किए जाने की मांग को लेकर छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के पास ग‌ए थे, लेकिन वहां स्टाफ और गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. जिन छात्रों को चोट लगी है, उनमें एबीवीपी प्रेसिडेंट रोहित कुमार भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें : BJP शराब नीति पर घेर रही, इधर केजरीवाल ने 'शिक्षा क्षेत्र' में कर दी सिसोदिया को भारत रत्न देने की वकालत


घायल छात्रों का कहना है कि वे जल्द ही दिल्ली पुलिस से शिकायत करेंगे. वहीं, जेएनयू के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि फेलोशिप के मुद्दे को लेकर आज छात्रों ने प्रशासन कार्यालय का घेराव किया. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन लंबे समय से फेलोशिप और छात्रवृत्ति जारी करने की उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है.


एबीवीपी प्रेसिडेंट ने यह भी बताया कि जेएनयू प्रशासन ने छात्रवृत्ति घोटाले को दबाने के लिए छात्रों पर हमला कराया. साथ ही सुरक्षा कर्मचारियों को आदेश देकर छात्रों को बुरी तरह पीटा गया. इस मामले पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में न तो पीसीआर कॉल आई और न ही वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत मिली है. साथ ही अधिकारी का कहना है कि जो शिकायत मिली है, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.