दिल्ली सरकार गिराने के लिए की गई CBI रेड, सिसोदिया के ट्वीट का केजरीवाल ने निकाल लिया मतलब
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1314530

दिल्ली सरकार गिराने के लिए की गई CBI रेड, सिसोदिया के ट्वीट का केजरीवाल ने निकाल लिया मतलब

दिल्ली में शराब नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के एक के बाद एक ट्वीट राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बने रहे.

दिल्ली सरकार गिराने के लिए की गई CBI रेड, सिसोदिया के ट्वीट का केजरीवाल ने निकाल लिया मतलब

नई दिल्ली : दिल्ली में शराब नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के एक के बाद एक ट्वीट राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बने रहे. सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी को तोड़ने पर सीबीआई और ईडी के सभी केस बंद कराने के लिए ऑफर दिया है.

 

बीजेपी ने AAP को तोड़कर बीजेपी में शामिल होने की पेशकश की है. ये आरोप कितने सच हैं या नहीं, ये तो वक्त बताएगा पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर CBI रेड का राजनीतिक मतलब निकाल लिया. 

ये भी पढ़ें : BJP शराब नीति पर घेर रही, इधर केजरीवाल ने 'शिक्षा क्षेत्र' में कर दी सिसोदिया को भारत रत्न देने की वकालत

दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी का अगला लक्ष्य गुजरात चुनाव जीतना है. ऐसे ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया-मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- 'आप' तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे.

मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं, सिर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं, मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो.

ये भी पढ़ें : जिस पर इंदिरा ने जताया था भरोसा, वही दिग्गज नेता बोला-कांग्रेस को गांधी परिवार से परे सोचने की जरूरत

मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि BJP का सबसे छोटा कार्यकर्ता होने के बावजूद मैं अभिमान और पूरे विश्वास से कहता हूं कि शराब की दलाली खाने वाले और झूठे मक्कार सिसोदिया जी जैसे लीडरों की बीजेपी को न जरूरत थी, न है और न ही आगे कभी होगी. 

इधर सिसोदिया के ट्वीट को टैग कर अरविंद केजरीवाल ने लिखा- इसका मतलब CBI ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए की गई जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news