Kaithal News: INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा के लिए नहीं- अनुराग ढांडा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1897497

Kaithal News: INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा के लिए नहीं- अनुराग ढांडा

Anurag Dhanda News: INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है. विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हरियाणा में किसी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करेगी 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Kaithal News: INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा के लिए नहीं- अनुराग ढांडा

Kaithal News: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा का अपने पैतृक गांव धनौरी में आशीर्वाद जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान गांव में पहुंचने पर लोगों ने  अनुराग ढांडा का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इससे पूर्व गांव दाता सिंह वाला से धनौरी तक सैकड़ों ट्रैक्टरों और गाड़ियों के काफिला के साथ जन सैलाब उमड़ा. कार्यक्रम में पहुंचने पर गांव के सम्मानित लोगों ने अनुराग ढांडा को पगड़ी पहनाई. 

अनुराग ढांडा ने कहा कि धनौरी गांव की पगड़ी की आन बान और शान को कभी झुकने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में बदलाव लाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि आज कोई भी पार्टी हमारे बच्चों की शिक्षा की बात नहीं करती. कोई भी पार्टी मूलभूत सुविधाओं की बात नहीं करती. उन्होंने कहा की इस मुश्किल लड़ाई में आप लोगों का साथ चाहिए, तभी 3034 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. 

अनुराग ढांडा ने कहा कि गांव के लोग मुझे आशीर्वाद देना चाहते थे और आने पर भरपूर प्यार और सम्मान मिला और जो हमने निश्चय किया था कि हरियाणा में बदलाव करेंगे. वह निश्चय आज के बाद और भी मजबूत हो गया है, अब इसमें कोई शक नहीं रह गया की 3034 में आम आदमी पार्टी हरियाणा में बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. हमारी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है अगर अरविंद केजरीवाल कहेंगे कि पार्टी के लिए सड़क पर झाड़ू लगाओ तो हम वह भी लगाने को तैयार हैं. 

ये भी पढ़ें: ISIS Terrorist: बम बनाने वाले मास्टर ने की इंजीनियरिंग की पढ़ाई, ऐसे हुआ खुलासा, दिल्ली समेत कई इलाकों को दहलाने की साजिश हुई नाकाम

बीरेंद्र सिंह की जींद रैली पर बोलते हुए अनुराग डंडा ने कहा कि मुझे नहीं पता वह किसको अपनी आवाज सुनना चाहते हैं क्योंकि बीजेपी में उनकी आवाज कोई सुन नहीं रहा दूसरी कोई और पार्टी उन्हें लेना नहीं चाहती. 5 साल तक बीजेपी में रहकर मलाई खाकर अपने बेटे को संसद बनाकर बीरेंद्र सिंह सोचते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम करके लोगों को बरगला लेगे पर ऐसा नहीं है. राजनीति बदल चुकी है. लोग पुराने नेताओं को छोड़कर नए लोगों को मौका देना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जांच पररख कर टिकट देती है. आम आदमी पार्टी हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और हर सीट को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत की जाएगी.

इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि इंडिया गठबंधन देश का लोकतंत्र बचाने और मोदी सरकार की तानाशाही यह खिलाफ बनाया गया है और वह लोकसभा चुनाव के लिए है. उसमें सीटों का बंटवारा कैसे होगा, यह कोऑर्डिनेशन कमिटी देखेंगे.

वहीं भूपेंद्र हुड्डा के सवाल पर बोलते हैं उन्होंने कहा कि मैं तो उनके सवाल की आम आदमी पार्टी किस आधार पर सीटे मांग रही है पर जवाब दिया था कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों चुनाव हार गए थे. वह किस आधार पर सीट मांग रहे हैं मैंने यह कहा था. INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है. विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हरियाणा में किसी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करेगी 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

INPUT: VIPIN SHARMA