Kaithal News: संविधान बचाओ गरीब बचाओ कार्यक्रम के रूप में मनाया गया बाबा साहब अंबेडकर का जन्मोत्सव
Kaithal News: कैथल के स्थित रामलीला ग्राउंड में संविधान बचाओ गरीब बचाओ कार्यक्रम के रूप में बाबा साहब अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और सुशील गुप्ता ने शिरकत की.
Haryana News: कैथल स्थित रामलीला ग्राउंड में संविधान बचाओ गरीब बचाओ कार्यक्रम के रूप में आज बाबा साहब अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने शिरकत की.
भीमराव अंबडकर का 134वां जन्मोत्सव
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह पूरा सप्ताह बाबा साहेब अंबेडकर के 134 वें जन्मोत्सव का है. इस उपलक्ष में हमारे सभी दलित शोषित पिछड़े समाज के साथियों ने कार्यक्रम जिसका नाम है संविधान बचाओ गरीब बचाओ आयोजन किया है. आज देश के संविधान पर सुनियोजित हमला हो रहा है. केवल संविधान को संशोधन नहीं बल्कि संविधान को खत्म करने का, गरीबों के अधिकारों को खत्म करने का, आरक्षण को खत्म करने का, दलित समाज के शोषित वहवंचित समाज के सभी अधिकारों को खत्म करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सांपों का जहर मंगाने के लिए एल्विश यादव करता था वर्चुअल नंबर से कॉल, ये बड़ा खुलासा
बदलाव की क्रांति का सूत्रपात
इसलिए यहां से पूरे देश में और प्रदेश में बदलाव की एक क्रांति का सूत्रपात हो उसका भी बिगुल आज सारे साथियों ने मिलकर बजाया है, जिसमें मैं और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता भी सम्मिलित रहे. आज युवाओं ने इसकी कमान संभाल ली है. यह समझ में बदलाव का एक सूत्र है. इन्होंने पहचान लिया है कि भारतीय जनता पार्टी एक षड्यंत्र के तहत बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान और संविधान में निहित गरीबों दलितों के अधिकारों को छीनना चाहती है, आज सभी साथियों ने इकट्ठा होकर एक संकल्प लिया है और मुझे इस बात की बहुत खुशी है जब एक-एक व्यक्ति इस क्रांति का सूत्रधार बन जाएगा तो भाजपा जैसी सरकारों को हम उखाड़ बाहर करेंगे.
INPUT- Vipin Sharma