Kaithal News: पुण्डरी में टूटी सड़कें, ठप सीवरेज और स्वास्थ्य व्यवस्था है लाचार, लोगों की दरकार `सुनो सरकार`
Kaithal News: विधानसभा पुण्डरी में सफाई का बुरा हाल है. सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है. थोड़ी सी बारिश होने पर सीवरेज का सारा पानी सड़कों पर आ जाता है और जलभराव हो जाता है. पूरे शहर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. टूटी हुई सड़कों को कभी नहीं बनाया गया.
Kaithal News: कैथल जिले के पुण्डरी विधानसभा में समस्याओं का है. जहां टूटी सड़के, ठप सीवरेज, गंदगी काआलम है. स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार है, लोगों की दरकार है कि उनकी समस्याएं सुनी जाए. ज़ी मीडिया ने आज पुण्डरी का दौरा किया और लोगों से विधानसभा की समस्याओं की जाने की कोशिश की.
लोगों ने बताया कि विधानसभा पुण्डरी में सफाई का बुरा हाल है. सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है. थोड़ी सी बारिश होने पर सीवरेज का सारा पानी सड़कों पर आ जाता है और जलभराव हो जाता है. पूरे शहर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. टूटी हुई सड़कों को कभी नहीं बनाया गया. उसका मुख्य कारण है कि यहां से बार-बार निर्दलीय विधायकों का जितना सरकार में भागीदारी होती रही है. केवल समर्थन होता है और ज्यादातर विकास कार्य नहीं हो पाए.
पुण्डरी से पिलनी और गांव फरल जिसे फल्गु तीर्थ भी कहा जाता है. फरल से लेकर कोल गांव तक की सड़क का दौरा किया करने पर पता चला कि सभी सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे है. जिसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि गड्ढों के बीच-बीच में कहीं सड़क है. राहगीरों का कहना है कि लंबे समय से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, जहां दुर्घटनाएं होती रहती है. रात के समय दो पहिया वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. लोगों का कहना है कि वह सरकार से चाहते हैं कि सड़कों का निर्माण हो ताकि लोग अपने गंतव्य पर सुरक्षित और ठीक समय पर पहुंच सके.
ये भी पढ़ें: Charkhi Dadri: घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं ठीक हो रहीं PPP की त्रुटियां
गांव फरल में सरकारी अस्पताल का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से किया गया, लेकिन इसका मुहूर्त नहीं हुआ और धीरे-धीरे यह करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग जर्जर हो रही है. न तो यहां पर कोई डॉक्टर है न ही कोई अस्पताल की सुविधा और न ही कोई चौकीदार है. अगर यह अस्पताल सुचारू रूप से चल जाए तो इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा, लेकिन बनी बनाई बिल्डिंग और डॉक्टर के लिए बनाए गए क्वार्टर भी धीरे-धीरे जर्जर हो रहे हैं.
विधानसभा पुण्डरी समस्याओं से पूरी तरह से भरा हुआ है. जरूरत है तो यहां के नेताओं को अपनी जिम्मेदारी समझने की कोशिश करें और इसका संज्ञान लें. अधिकारी जल्द से जल्द इस इलाके की समस्याओं का समाधान करवाएं नहीं तो विधानसभा पुंडरी की हालत दिन प्रतिदिन बद्द से पूरी तरह बदतर हो जाएगी.
Input: Vipin Sharma
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।