Karnal News: देश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अलग-अलग नेता अब अलग-अलग पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. ऐसे में माहौल गर्म है. करनाल में कांग्रेस पार्टी के नेता इंद्रजीत सिंह को अब किसान कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया है, जिससे पार्टी के नेता काफी खुश हैं. विधायक शमशेर सिंह गोगी ने उन्हें लड्डू खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं कई और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और किसानों के मुद्दे को उठाएंगे. किसानों की बात सरकार तक लेकर जाएंगे. वहीं कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने भी उन्हें बधाई दी. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी, वो एक हेवी वेट नेता के बेटे हैं.


ये भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 पेंशन, 300 यूनिट बिजली फ्री


जब कोई नेता बीजेपी के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता, ऐसे समय में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है. उन्हें बीजेपी से कांग्रेस में आने की शुभकामनाएं. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने जिला राम शर्मा के कांग्रेस छोड़ बीजेपी जाने पर कहा कि जिले राम शर्मा न कांग्रेसी थे और न उनके आने से पार्टी को फायदा हुआ था. साथ ही कहा कि न ही उनके जाने से पार्टी को नुकसान होगा. उनको उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.


आपको बता दें कि शमशेर सिंह गोगी असंध से कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं जिले राम शर्मा भी असंध विधानसभा से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन उन्हें लगा कि टिकट नहीं मिलेगी इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अब बीजेपी का दामन थामने का फैसला लिया है.


INPUT: KAMARJEET SINGH