करनाल: करनाल में रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में शनिवार को महिला कांग्रेस सेल सड़क पर उतर आई. उन्होंने सर पर रसोई गैस सिलेंडर और मिट्टी का चूल्हा उठाकर सरकार के खिलाफ शहर के प्रमुख बाजार में रोष प्रदर्शन किया. इस रोष प्रदर्शन में हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज भी पहुंची और बढ़ती महगांई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंची सुधा भारद्वाज ने कहा कि सरकार बेरहम हो गई है. घरेलू गैस 1,100 रुपये और कॉमर्शियल गैस 2,100 रुपये पार है. होली के त्योहार पर केंद्र सरकार ने गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करके आम जनता को सौगात दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनता के हित के बारे में न सोचकर अपने मित्रों को छूट देती है. 


ये भी पढ़ें: महंगाई ने किया होली का रंग फीका, कमर्शियल सिलेंडर 350 तो घरेलू हुआ इतना महंगा


 


इस सरकार ने 15 लाख रुपये हर व्यक्ति को देने का भी वादा किया था, लेकिन वो भी जुमला था. उन्होंने कहा सरकार को जो विकास के कार्य होते हैं वो तो ये करते नहीं है. आम जनता पर मंहगाई की मार बढ़ाए जाते हैं. जिन व्यक्तियों की महीने की कमाई ही चार-पांच हजार रुपये है, वो इतना मंहगा गैस सिलेंडर कैसे भरवा पाएंगे. कच्ची रोटी खाएंगे या सिलेंडर भरवाएंगे. 


पूर्व विधायक सुमीता सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने होली के समय गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करके लोगों के त्योहार के रंग में भंग ड़ाला है. इसका सबसे ज्यादा असर आम जनता की रसोई पर पड़ा है. आए दिन सिलेंडरों के रेट बढ़ रहे हैं. क्या आम जनता को इनाम दिया जा रहा है. जो जनता ने अपना कीमती वोट मोदी सरकार को दिया है. यह सरासर गलत है. हम हर दिन विरोध करते रहेंगे जब तक सरकार गैस के सिलेंडरों की कीमत कम नहीं करती.


Input: कमरजीत सिंह