महंगाई ने किया होली का रंग फीका, कमर्शियल सिलेंडर 350 तो घरेलू हुआ इतना महंगा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1590957

महंगाई ने किया होली का रंग फीका, कमर्शियल सिलेंडर 350 तो घरेलू हुआ इतना महंगा

हाली के पहले महंगाई का धमाका हो गया है. LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ने लोगों को तगड़ा झटका दिया है. आज से घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये महंगा हो गया है. अब से दिल्ली में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है.

महंगाई ने किया होली का रंग फीका, कमर्शियल सिलेंडर 350 तो घरेलू हुआ इतना महंगा

Domestic LPG Cylinder Price: हाली के पहले महंगाई का धमाका हो गया है. LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ने लोगों को तगड़ा झटका दिया है. आज से घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये महंगा हो गया है. अब से दिल्ली में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये बढ़ाए गए हैं. वहीं अब से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2119.50 रुपये में मिलेगा. 

बता दें कि होली से पहले ही महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. महंगाई का यह वार सीधे घर की रसोई में है. तेल कंपन‍ियों ने घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की है. इससे पहले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 6 जुलाई 2022 को बढ़ोतरी हुई थी. उस समय भी इसके दामों में 50 रुपये की वृद्धी की गई थी. 

वहीं कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो इससे पहले उसके दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. 1 मई 2022 को कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये थी. वहीं इस बढ़ोतरी से पहले 19 किलो वाला सिलेंडर 1769 रुपये में म‍िलता था, जो कि इस बढ़ोतरी के बाद 1 मार्च 2023 से 2119.50 रुपये का मिलेगा.