Karnal News: सिविल अस्पताल में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने से मचा हड़कंप, एक्शन में स्वास्थ्य विभाग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2503455

Karnal News: सिविल अस्पताल में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने से मचा हड़कंप, एक्शन में स्वास्थ्य विभाग

Karnal Hindi News: स्वास्थ्य विभाग आमजन को डेंगू के खतरे को लेकर जागरूक करने के दावे कर रहा है, लेकिन विभाग का सिविल अस्पताल डेंगू रोकने के निर्देशों को लेकर गंभीर नहीं है. जिले के नागरिक अस्पताल में सीवर लाइन लीकेज के कारण एकत्रित हुए पानी में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

Karnal News: सिविल अस्पताल में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने से मचा हड़कंप, एक्शन में स्वास्थ्य विभाग

Karnal News: जिले में डेंगू के अब तक 327 पॉजिटिव केस मिले. डेंगू टाइप 1 और 3 के केस सबसे अधिक पाए गए हैं. प्रदूषण और तापमान की वजह से डेंगू के केस बढ़ रहे हैं. वहीं नागरिक अस्पताल में डेंगू मच्छर लार्वा मिला है. सिविल सर्जन अस्पताल के पीएमओ को नोटिस जारी करेंगे. 

स्वास्थ्य विभाग आमजन को डेंगू के खतरे को लेकर जागरूक करने के दावे कर रहा है, लेकिन विभाग का सिविल अस्पताल डेंगू रोकने के निर्देशों को लेकर गंभीर नहीं है. जिले के नागरिक अस्पताल में सीवर लाइन लीकेज के कारण एकत्रित हुए पानी में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लार्वा को खत्म करने के लिए एक्शन शुरू कर दिया है. वहीं सरकारी अस्पताल को भी जल्द नोटिस जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Dengue के नए 164 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग ने की ड्राई डे मनाने की अपील

करनाल जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 12 लाख घर विजिट की हैं, जिनमें से 8375 घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला. विभाग ने अब तक 4367 लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं. इस वर्ष लार्वा मिलने के मामले बढ़े हैं, जबकि बीते साल 7200 घरों में लार्वा मिला था और 3976 लोगों को नोटिस जारी किए गए थे. 

करनाल में अब तक 327 मरीज डेंगू पीड़ित हों चुके है, जबकि बीते साल 400 के करीब केस रिपोर्ट हुए थे. इस बार टाइप 1 और टाइप 3 डेंगू की अधिक सामने आए है. जबकि टाइप 2 डेंगू के कम केस मिले है. उन्होंने बताया कि प्रदूषण और तापमान में बनी हुई गर्मी डेंगू बढ़ने के पीछे बड़ी वजह है. ऐसे हालातों में मच्छर तेजी से पनपता है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगो को जागरूक कर रहा है, ताकि डेंगू के खतरे से बचा जा सके. 

INPUT: KAMARJEET SINGH

Trending news