karwa Chauth 2022: जानें Delhi NCR में कब, कहां और कितने बजे कर सकेंगे चांद का दीदार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1393679

karwa Chauth 2022: जानें Delhi NCR में कब, कहां और कितने बजे कर सकेंगे चांद का दीदार

करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेदह खास होता है. यह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को व्रत रखा जाता है. चांद देखने के बाद ही महिलाओं का यह व्रत पूर्ण हो पाता है. लेकिन कई दिनों से मौसम में बदलाव देखे जा रहे थे. फिलहाल आज मौसम बिल्कुल साफ है.

karwa Chauth 2022: जानें Delhi NCR में कब, कहां और कितने बजे कर सकेंगे चांद का दीदार

karwa Chauth: करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेदह खास होता है. यह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को व्रत रखा जाता है. चांद देखने के बाद ही महिलाओं का यह व्रत पूर्ण हो पाता है. लेकिन कई दिनों से मौसम में बदलाव देखे जा रहे थे. फिलहाल आज मौसम बिल्कुल साफ है. इसी को देखते हुए हम आपको बताएंगे कि कहां-कहां कितने बजे तक चांद निकलेगा. जिससे महिलाएं चांद को अर्ध्य देने के बाद अपने पति के हाथों से पानी पीकर यह व्रत खोल पाएंगी. बता दें कि जैसे-जैसे अंधेरा होना लगता है वैसे ही महिलाओं की नजरें आसमान को देखने लगती हैं. 

करवाचौथ पर कब निकलेगा चांद
आज के दिन दिल्ली में चांद 8 बजकर 9 मिनट पर निकलेगा.
नोएडा में चांद 8 बजकर 8 मिनट पर निकलेगा. 
गुरुग्राम में चांद अपनी सूरत 8 बजकर 21 मिनट पर दिखाएगा. 
गाजियाबाद में चांद 8 बजकर 8 मिनट पर नजर आएगा.

ये भी पढ़ें: Horoscope Today, Karva Chauth 2022: करवा चौथ पर ये 6 राशि की महिलाएं रहे सावधान, जानें अपना भाग्य
यूपी के मेरठ में चांद 8 बजकर 9 मिनट पर निकलेगा.
अंबाला में चांद छोड़ा पहले 8 बजकर 7 मिनट पर नजर आने वाला है
करनाल में चांद 8 बजकर 8 मिनट पर निकलेगा. 
सोनीपत और पानीपत में  भी चांद 8 बजकर 9 मिनट पर निकलेगा.
वहीं रोहतक में चंद्रमा 8 बजकर 11 मिनट पर नजर आएगा. 

पति से दूर हैं तो ऐसे तोड़े व्रत 
अगर आज के दिन आपके पति आपसे दूर हैं तो शाम को चांद को अर्ध्य देते समय अपने पति की तस्वीर को साथ में रखें. चांद को जल चढाने और उसे छलनी से देखने के बाद अपने पति की तस्वीर को छलनी से देखें. फिर अपने पति की तस्वीर को देख अपना व्रत तोड़े. 

Trending news