Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतपाल ने मोगा के रोड़ा गांव से हिरासत में लिया गया है, वो पिछले 36 दिनों से फरार चल रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस कस्टडी से सामने आई अमृतपाल की तस्वीर



 


अजनाला कांड के बाद से चर्चा में अमृतपाल
अमृतपाल सिंह ने अपने एक साथी की रिहाई के लिए 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला थाने पर हमला किया था. इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए. इस घटना के बाद से ही अमृतपाल चर्चा में आया, उसने अलग-अलग इंटरव्यू में खालिस्तान की मांग भी की थी. 


18 मार्च से फरार
18 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके करीबियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन अमृतपाल इसमें भागने में कामयाब रहा. तबसे पंजाब पुलिस भगोड़े अमृतपाल की तलाश कर रही है. देश से भागने की आशंका के बीच नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. 


कई करीबी गिरफ्तार
अमृतपाल सिंह से पहले उसके कई करीबियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 10 अप्रैल को अमृतपाल के साथी पपलप्रीत को होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया. पपलप्रीत ने ही अमृतपाल की पंजाब से भागने में मदद की थी, साथ ही दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आईं थी.पपलप्रीत का ISI से लिंक भी सामने आया है. 


अमृतपाल की पत्नी को विदेश जाने से रोका
20 अप्रैल को अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. किरणदीप अमृतसर से लंदन जा रही थी, तभी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोककर पूछताछ की. हालांकि कुछ देर बात किरणदीप को छोड़ दिया गया. 


14 अप्रैल को सरेंडर का प्लान
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल बैसाखी के दिन सरेंडर करना चाहता था, लेकिन पुलिस को इस बात की सूचना मिलते ही सुरक्षा बढ़ा दी गई और वह 14 अप्रैल को सरेंडर नहीं कर पाया. अब पंजाब के मोगा जिले से अमृतपाल की गिरफ्तारी हुई है.