Khatushyam News: जींद के बाद अब हरियाणा रोडवेज ने पानीपत से श्री खाटूश्याम जी और वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की है. पानीपत के लोग लंबे समय से खाटू श्याम जाने के लिए सीधी बस सर्विस शुरू करने की मांग कर रहे थे. शहरी विधायक प्रमोद विज व मेयर अवनीत कौर ने पहली बस को झंडी दिखाकर रवाना किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: आखिरी सांस तक युवक मांगता रहा जान की भीख, पर निर्दयी भीड़ पोल से बांधकर बरसाती रही लाठियां


 


श्री खाटूश्याम जी के लिए बस पानीपत से शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन यही बस श्री खाटूश्याम से शाम 5 बजे वापसी करेगा और पानीपत के लिए रवाना होगी. श्री खाटूश्याम के लिए यह बस पानीपत से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. इससे पहले श्रद्धालु स्पेशल बुकिंग वाली बसों में बाबा श्याम के दर्शन के लिए जाते थे, जिसमें इनसे एक-एक हजार रुपये तक वसूले जाते हैं.


पानीपत से सुबह  5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी
वृंदावन के लिए बस पानीपत से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और वृंदावन से उसी दिन दोपहर 1 बजे वापसी रवाना होगी. बता दें कि वृंदावन के लिए रोज बस चलेगी. राधाअष्टमी के अवसर पर यह बस बरसाना रुककर निकली. मौके पर जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, विकास गोयल, राकेश बंसल व विवेक कत्याल मौजूद रहे.


जींद से राजस्थान के खाटू श्याम तक सीधी रोडवेज बस
बता दें कि जींद शहर के लोगों की मांग पूरी की गई. जींद शहर के लोग लंबे समय से खाटू श्याम जाने के लिए सीधी बस सर्विस शुरू करने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर लोगों के साथ विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के आग्रह पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने डिपो महा प्रबंधक को जींद से राजस्थान के खाटू श्याम तक सीधी रोडवेज बस सर्विस शुरू करने के आदेश दिए थे.