दिल्ली के कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग, 3 फैक्ट्री जलकर खाक, 12 दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर
Advertisement

दिल्ली के कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग, 3 फैक्ट्री जलकर खाक, 12 दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बीती रात 2 बजे करीब फर्नीचर और बैग बनाने वाली 3 फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई, आग के कारण लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आशंका है की आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी.

दिल्ली के कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग, 3 फैक्ट्री जलकर खाक, 12 दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर

नई दिल्लीः दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बीती रात 2 बजे करीब फर्नीचर और बैग बनाने वाली 3 फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई, आग के कारण लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आशंका है की आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. दमकल विभाग के अनुसार आग को काबू करने के लिए 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन दमकल विभाग की तरफ से कूलिंग ऑपरेशन लगातार जारी है.

खबरों की मानें तो फायर ब्रिगेड को करीब 1.50 बजे पर सूचना दी गई थी कि कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया. जानकारी के मुताबिक आग कपड़े के बैग बनाने वाली कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग और प्रिंटिंग यूनिट में लगी थी.

ये भी पढ़ेंः 'बुलेट रानी' को स्टंट करना पड़ा भारी, UP पुलिस ने लगाई जमकर क्लास, देखें Video

आपको बता दें कि आग इतनी भीषण दी कि इसकी चपेट में 3 फैक्ट्री आ गईं. बैग बनाने वाली कंपनी के साथ फर्नीचर फैक्ट्री और फैब्रिकेशन के रफ मैटेरियल की फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गईं. ये तीनों फैक्ट्रियां करीब 500 वर्ग गज क्षेत्रफल में फैली हुई हैं. आग लगने की वजह से कंपनियों का लाखों का नुकसान हो गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news